वाराणसी। यूपी के भदोही से रिश्तों से खिलवाड़ करने वाली खबर सामने आई। यहां एक महिला अपने भरे पूरे परिवार को छोड़कर प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी। इसकी जानकारी होते ही, उसका पति चुपके से उसके मायके आ गया। बीच सड़क पर पत्नी और उसके प्रेमी की कार को ओवरटेक करके रोका, पति को देख पत्नी हक्का- बक्का रह गई। पति ने कुछ सवाल पूछे और कार से पानी की एक बोतल ले आया बीच सड़क पर पत्नी की मांग के सिंदूर को पानी से धो डाला और कहा जा बेवफा तूझे अपने जीवन से आजाद कर दिया, इसके बाद पति वहां से चला गया।
भदोही जिले के एक बड़े परिवार की बहू एक सप्ताह पूर्व वाराणसी स्थित अपने मायके आई थी। वहां से अपने प्रेमी के साथ कार में बैठकर घूम रही थी, इसकी जानकारी उसके पति को हो गई। पति अपने साथियों के साथ उसका पीछा करते हुए मटुका नाले के पास कार से उसके वाहन को ओवरटेक कर रोक लिया। पति को सामने देख वह हक्का-बक्का हो गई। घबराकर उसे सफाई देने लगी, लेकिन पति ने उसकी एक बात को नहीं माना। यह बातचीत चल ही रही थी कि पति ने बिना कुछ कहे कार से एक बोतल पानी निकाल लाया और पत्नी की मांग का बीच सड़क पर सिंदूर धो डाला। यह कह कर चलता बना कि मैं तुझे अपने जीवन से आजाद करता हूं। तुम जैसे चाहो, जिसके साथ चाहो, उसके साथ अपनी जिंदगी बिता सकती हो। अब मुझे तुम्हारी कोई आवश्यकता नहीं है।
इस बीच वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। जब लोग घटना में बीच बचाव करना चाहे तो युवक उन लोगों को डाटते हुए कहा कि यह मेरे और मेरे पत्नी के बीच का मामला है। इसमें किसी से कोई मतलब नहीं है। दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में हुई इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
यूपी सरकार सख्त: Electricity Department कर्मियों के हड़ताल पर बिना जांच के होंगे बर्खास्त