मोटी मैम कहकर चिढ़ाते थे बच्चे: परेशान होकर शिक्षिका ने दी जान, सुसाइड नोट में यह लिखा

Children used to tease her by calling her fat ma'am: Frustrated teacher committed suicide, wrote this in suicide note

सुसाइड नोट में लिखा है पापा-मम्मी मैं हार गई हूं... मैं अब हिम्मत हार गई हूं।

हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले से एकबेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया, यहां शिक्षिका ने केवल इसलिए जान दे दी,क्योंकि बच्चे उसे Fat teacher  कहकर चिढ़ाते थे, इससे वह तंग आकर दुनिया छोड़ दी। उसने सुसाइड नोट में लिखा है मम्मी-पापा मैं हार गई हूं, उसने भाई से मम्मी-पापा की देखभाल करने की बात लिखी है।

कजियाना मोहल्ला निवासी साल्वी गुप्ता (28) का अधजला शव बुधवार को परिजनों को छत पर मिला। साल्वी के भाई शशांक गुप्ता ने कोतवाली को इसकी सूचना दी। शशांक ने पुलिस को बताया कि साल्वी मंगलवार रात खाना खाने के बाद छत पर अपने कमरे में सोने चली गई। जहां रात में आग लगाकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस को वहां एक सुसाइड नोट मिला।

सुसाइड नोट में लिखे भावुक पोस्ट

मोटापे और थायराइड से पीड़ित युवती ने सुसाइड नोट में लिखा है पापा-मम्मी मैं हार गई हूं… मैं अब हिम्मत हार गई हूं। आप सब मेरा इतना ध्यान रख रहे हो पर मैं सही नहीं हाे रही हूं। अब मैं आप सबको और परेशान नहीं करना चाहती हूं। पापा-मम्मी आप दोनों अपना खयाल रखना। भइया मोनू मैं दोनों लोगों से बहुत प्यार करती हूं। मम्मी-पापा का ध्यान रखना आप दोनों को लव यू सो मच।कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि साल्वी कस्बा स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल में पढ़ाती थी। सीओ विनीता पहल ने बताया कि परिजनों के अनुसार युवती मोटापा के चलते मानसिक तनाव से गुजर रही थी। हालांकि परिवार वाले उसका पूरा खयाल रख रहे थे। लेकिन उसने अचानक आत्महत्या कर ली।

मोटी टीचर कहकर बुलाते थे बच्चे

विद्यालय में शिक्षक को बच्चे मोटी टीचर कहकर बुलाते हैं। यह बातें शिक्षिका ने पूर्व में अस्पताल में डॉक्टर के साथ साझा की थी। बच्चों की ओर से मोटी टीचर बुलाने पर साल्वी असहज हो जाती थीं। जिला अस्पताल की नैदानिक चिकित्सक नीता ने बताया कि युवती ने पूर्व में सीएचसी मौदहा में चिकित्सा परामर्श लिया था। उस दौरान उसका वजन 90 किग्रा था और वह थायराइड से पीड़ित थी

अयोध्या में विराजे राजा श्रीराम, आज होगी प्रभु के दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce