हरदोई। यूपी के हरदोई जिले से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई।यहां शादी के बाद ससुराल पहुंची विवाहिता का साथ ऐसा कुछ हुआ जो उसे पूरे जीवन याद रहेगा। दिन भर वैवाहिक रस्मों के बाद रात को अपने पिया का इंतजार करती रहीं, लेकिन वह नहीं आया। सुबह जब उसकी नींद खुली तो घर में रोने —पिटने की आवाज आने लगी। दरअसल उसके पति ने गांव के बाहर फंदे से लटककर जान दे दी थी। एक ही पल में उसकी दुनिया उजड़ गई, वह सुहागन से विधवा हो गई।
नीरज से शादी के बाद लक्ष्मी खुशी— खुशी अपने पिता घर छोड़कर ससुराल आई थी, लेकिन उसकी खुशी केवल एक ही दिन ठहरी अगे दिन नीरज ने फंदे से लटककर जान दे दी।one day honeymoon गौराडांडा के मजरा कोडरा निवासी नीरज (22) खेती करता था। रविवार को उसकी शादी नवपुरवा अंटवा निवासी श्यामलाल की पुत्री लक्ष्मी से हुई थी। सोमवार को लक्ष्मी विदा होकर पति नीरज के साथ ससुराल आई। सोमवार को दिन भर वैवाहिक रस्में पूरी की गईं। देर शाम नीरज अचानक घर से बिना कुछ बताए चला गया। परिजन समझ रहे थे कि वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में है। मंगलवार सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने गांव से लगभग दो सौ मीटर दूर आम के एक बाग में नीरज का शव फंदे से लटकते देखा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं पूछताछ में परिजन भी आत्महत्या की वजह नहीं बता पा रहे है। विवाह के अगले दिन ही बेटे की मौत से पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। हर कोई हैरान है कि नीरज ने ऐसा क्यों किया। उसके घर पर शोक जताने वालों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन किसी के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकल रहा है।
गोरखपुर में बेटी की शादी के चार दिन पहले दो बेटों की उठी अर्थियां, मां ने बताई खुदकुशी की वजह