गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। यहां गोला क्षेत्र के लकुड़ी गांव में बहन की शादी से चार दिन पहले दो भाइयों ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पहले छोटे भाई फिर रात में बड़े भाई ने फंदा लगाया। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से शादी वाले घर में कोहराम मच गया। मृतकों की पहचान लकुड़ी गांव निवासी सत्यम (18) और संदीप (25) के रूप में हुई। पुलिस ने सोमवार को दोनों भाइयों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर देर रात परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि सत्यम का एक लड़की से प्रेम संबंध था। लड़की के घरवालों ने सत्यम को डांट दिया, जिसके बाद उसने आहत होकर आत्मघाती कदम उठा लिया। उधर, बड़ा भाई संदीप सत्यम की मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस के मुताबिक, रामगोविंद की छोटी बेटी रिया की शादी 15 मई को होनी थी। उधर, बेटे सत्यम की प्रेमिका के परिजनों की डांट से नाराज होकर उसने रविवार अपराह्न करीब तीन बजे घर के एक कमरे की कुंडी में फंदा लगाकर जान दे दी। इसके बाद देर रात कमरे की उसी कुंडी में फंदा लगाकर सत्यम के बड़े भाई संदीप ने भी खुदकुशी कर ली। परिजनों का कहना है कि संदीप मानसिक रोगी था। वह छोटे भाई की मौत का दुख बर्दाश्त नहीं कर सका।
चेन्नई में नौकरी करते हैं पिता
घटना के समय घर पर सत्यम और संदीप की मां कमलावती, बड़ी बहन संगीता व छोटी बहन रिया मौजूद थी। पिता रामगोविंद चेन्नई में नौकरी करते हैं। उन्हें सूचना दे दी गई है। वह घर आने के लिए निकल गए हैं। गोला थाना प्रभारी अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि दो भाइयों ने 24 घंटे के अंदर ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।सत्यम और संदीप की खुदकुशी के लिए मां कलावती ने चार लोगों को कसूरवार ठहराया है। मां का आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर दोनों बेटों ने खुदकुशी की है।
कलावती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि छोटे बेट सत्यम की इलाके के एक गांव की लड़की से बातचीत होती थी। पांच माह पूर्व दोनों ने किसी मंदिर में शादी रचा ली थी। इसके बाद से सत्यम गोरखपुर में रह कर काम काज कर रहा था। 15 मई को मेरी बेटी की शादी थी। इसकी तैयारी चल रही थी। मेरी पति राम गोविंद चैन्नई में हैं, वहीं से शादी की तैयारी को लेकर लगातार बातचीत कर रहे थे। शादी के एक दिन पहले वो घर आने वाले थे।
शादी के घर में मची चीख पुकार
शादी वाले घर में दो मौतों से सोमवार सुबह कोहराम मच गया। पूरा गांव कलावती के दरवाजे पर जुट गया। दोनों भाइयों की मौत के बाद छोटी बहन रिया अचेत होकर गिर पड़ी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां कलावती देवी का कहना है कि घर में अब केवल एक बेटी ही बची है, जिसकी शादी होनी है। शादी की तारीख टालनी पड़ रही है। अब तो जीने का कोई सहारा भी नहीं बचा।देर रात गोला पुलिस की मौजूदगी में दोनों भाइयों का शव पोस्टमार्टम के बाद सीधे गोला स्थित मुक्तिधाम पर लाया गया। भीम आर्मी के मंडल प्रभारी के नेतृत्व में बड़ी बहन सुनीता ने ही अपने दोनों भाइयों की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान बवाल की आशंका पर घाट पर पुलिस फोर्स लगी रही।
इसे भी पढ़ें…