हनुमानगढ़ी के महंत Raju Das बोले “गाजी और पाजी का टाइम खत्म, अब राष्ट्रवादियों का दौर”

Hanumangarhi's Mahant said "Gazi and Paji's time is over, now is the era of nationalists"

जिन्होंने लाखों मंदिर तोड़े हों, मां-बहनों की इज्जत लूटी हो और कत्लेआम किया हो, कतई ठीक नहीं है।"

सुलतानपुर। श्रीराम नगरी के हनुमानगढ़ी के संत महंत Raju Das ने सुल्तानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा “गाजी और पाजी का टाइम खत्म हो गया है, अब राष्ट्रवादियों का टाइम शुरू हुआ है।” महंत ने कुशभवनपुर में लगने वाले मेले पर आपत्ति जताते हुए इसे “चोर, नीच, लुटेरे, बलात्कारी और राष्ट्रद्रोही” लोगों का मेला करार दिया और शासन-प्रशासन से इसे प्रतिबंधित करने की मांग की। महंत राजू दास ने कहा, “जो पूर्ववर्ती सरकारें इस मेले को लगाने की अनुमति देती थीं, अब इसे बैन करना चाहिए। यह सभी सनातनियों, हिंदुओं और भारतवासियों की मांग है। ऐसे आतंकवादियों और अपराधियों का मेला लगना, जिन्होंने लाखों मंदिर तोड़े हों, मां-बहनों की इज्जत लूटी हो और कत्लेआम किया हो, कतई ठीक नहीं है।”

पाकिस्तान के होंगे तीन टुकड़े

महंत ने हालिया प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वहां रोक लगाई गई और मेला रुका भी। महंत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में बालोचियों के साथ कत्लेआम हो रहा है, मां-बेटियों के साथ बलात्कार हो रहा है, उन्हें गोली मार दी जा रही है। यह नाइंसाफी है। मानवाधिकार कहां चला गया? बालोचियों के साथ दुर्व्यवहार पर सब चुप क्यों हैं?” उन्होंने सिंध को अलग देश बनाने की वकालत करते हुए कहा, “पाकिस्तान के तीन टुकड़े होने चाहिए। मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मांग करता हूं कि संयुक्त राष्ट्र में इस विषय को उठाया जाए और चर्चा हो।”

वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर महंत ने इसे “बकवास बोर्ड” और “जमीन हड़पने का बोर्ड” करार दिया। उन्होंने कहा, “देश सेक्युलर है, हिंदू हिंदुस्तान है। फिर भी यहां मुसलमान हैं। इस्लामिक कानून को बढ़ावा देना, वक्फ बोर्ड और मुसलमानों के अन्य कानून लागू करना ठीक नहीं है। जब एक देश, एक विधान, एक संविधान है और भारत को सेक्युलर बना दिया गया है, तो इस्लामिक कानून क्यों?” उन्होंने मुस्लिम आबादी को लेकर भी सवाल उठाया, “उनकी 40 करोड़ जनसंख्या हो गई है, फिर उन्हें अल्पसंख्यक क्यों कहा जा रहा है?

चैत्र नवरात्रि पर्व पर बोल रहे थे महंत

जिला युवा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संयोजकत्व में भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ और चैत्र नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में यह आयोजन रविवार रात को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महंत राजू दास ने मां दुर्गा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। महंत राजू दास अपने विवादित बयानों के लिए पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। अयोध्या के हनुमानगढ़ी के प्रमुख पुजारी के रूप में उनकी पहचान सनातन धर्म और राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रबल समर्थक की रही है। उनके इस ताजा बयान से एक बार फिर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस छिड़ने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’