एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : भारतीय शूरवीरों ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया, हरमनप्रीत ने दो गोल दागे

55
Asian Champions Trophy: Indian Knights beat Pakistan 2-1, Harmanpreet scored two goals
टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

स्पोर्ट्स डेस्क। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय शूरवीरों का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को पूल स्टेज के एक मैच में हरमनप्रीत सिंह की टीम इंडिया ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से धूल चटाई। कप्तान हरमनप्रीत ने दोनों गोल दागे। भारत की यह इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत रही। टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

अब तक का सफर

भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मलयेशिया को 8-1 से रौंदा था। तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जापान को 5-1 से शिकस्त दी थी। वहीं, चौथे मैच में चीन को हरमनप्रीत की टीम ने 3-0 से हराया था। भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में 21 गोल दागे हैं, जबकि चार गोल खाए हैं। भारत के डिफेंस ने शानदार काम किया है। हरमनप्रीत ने इस टूर्नामेंट में पांच गोल, अराइजीत सिंह ने तीन गोल दागे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here