भोजपुरी स्टार पवन सिंह थामेंगे प्रशांत किशोर का हाथ,बिहार की राजनीति में लाएंगे बदलाव

54
Bhojpuri star Pawan Singh will hold the hand of Prashant Kishore, will bring change in the politics of Bihar
पवन सिंह और आनंद मिश्रा की मुलाक़ात ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

पटना: भोजपुरी स्टार पवन सिंह बिहार की राजनीति में बहार लाने के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में शामिल होने जा रहे है। हाल ही में पवन सिंह ने लखनऊ में आईपीएस से नेता बने आनंद मिश्रा से मुलाकात की, जिसके बाद से उनके नए सफर के बारे में अटकले तेज हो गई है। बता दें कि दोनों ने 2024 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ा था और हार गए थे, हालांकि दोनों ने बीजेपी से टिकट की उम्मीद की थी। दिलचस्प बात यह है कि दोनों उम्मीदवारों की हार के बावजूद, उनके क्षेत्रों में एनडीए भी जीत हासिल नहीं कर पाया था।कुछ दिनों पहले ही आनंद मिश्रा जन सुराज में शामिल हुए हैं। इसके बाद पवन सिंह और आनंद मिश्रा की मुलाक़ात ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पवन सिंह भी जल्द ही प्रशांत किशोर का हाथ थाम सकते हैं।

बिहार में लोकप्रिय है पवन सिंह

पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाते है। उन्होंने 2024 में काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और अपनी अच्छी खासी पकड़ का परिचय दिया था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें मिले वोटों की संख्या कम नहीं थी। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी इस बात से भली-भांति परिचित हैं। ऐसे में अगर पवन सिंह जन सुराज में शामिल होते हैं तो उन्हें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मौका मिल सकता है। फिलहाल तो पवन सिंह की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

एक सप्ताह पहले पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की है। वह भी जन सुराज से जुड़ सकती हैं। पीके पहले की ऐलान कर चुके हैं कि वे 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे। साथ ही प्रशांत किशोर ने 40 महिलाओं को भी टिकट देने का ऐलान किया था। ऐसे में अब इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या पवन सिंह और ज्योति सिंह 2025 की तैयारी में हैं?

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here