शिक्षक बना ​भक्षक: मदरसा में पढ़ने गई किशोरी मौलवी ने किया दुष्कर्म,वीडियो वायरल

180
Teacher turned predator: A teenager Maulvi who went to study in Madrasa, raped her, video viral
नाबालिग ने मौलाना की हरकतों का विरोध किया तो उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की।

करनाल। घर से ​मदरसे में पढ़ाई के लिए गई किशोरी से एक मौलाना ने दुष्कर्म किया,उसके साथ उससे पांच घंटे तक हैवानियत की गई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाया गया और एफआईआर दर्ज कर ली। 20 जून को 14 वर्षीय किशोरी मदरसे में पढ़ने गई थी। उसका आरोप है कि 10 दिन रहने के बाद मौलाना ने उससे बदसलूकी शुरू कर दी। नाबालिग ने मौलाना की हरकतों का विरोध किया तो उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। मौलाना ने नाबालिग को अपने कमरे में बुलाया और वहां उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।

बाल कल्याण समिति की टीम पहुंची

नाबालिग से दुष्कर्म की एक वीडियो भी सामने आई। जिसके बाद करनाल की बाल कल्याण समिति तुरंत हरकत में आ गई। एक टीम करनाल से शामली पहुंची। नाबालिग ने टीम को सारी घटना बताई। मदरसे से नाबालिग को साथ लेकर आई। मेडिकल करवाया और महिला थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी।​​​​महिला थाना प्रभारी कनुप्रिया ने बताया कि नाबालिग से रेप के मामले में मेडिकल कराने के बाद जीरो FIR दर्ज की गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए मामले को शामली ट्रांसफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here