बठिंडा कैंट में अलसुबह फायरिंग, 4 जवानों की मौत, सर्च अभियान जारी

151
Alsubah firing in Bathinda Cantt, four people died, search operation continues, the person who died is not known
बठिंडा के SSP ने कहा कि यह आतंकवादी हमला नहीं है। पुलिस को कैंट के अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दी गई है।

बठिंडा।पंजाब से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही हैं। यहां बठिंडा आर्मी सेंटर के अंदर से फायरिंग में 4 जवानों की मौत। आर्मी ने बताया कि ऑफिसर्स मेस के भीतर सुबह 4:35 बजे फायरिंग हुई। मिलिट्री स्टेशन में सर्च ऑपरेशन जारी है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। आर्मी ने अभी तक इसे आतंकी हमला नहीं बताया है। इस आशंका से इनकार भी नहीं किया है।हालांकि, बठिंडा के SSP ने कहा कि यह आतंकवादी हमला नहीं है। पुलिस को कैंट के अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दी गई है।

कैंट के गेट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई

लोगों के कैंट के भीतर आने और बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। केंद्रीय एजेंसियों को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। पंजाब पुलिस के सीनियर अफसर भी कैंट में पहुंच रहे हैं। बठिंडा कैंट एशिया की सबसे बड़ी सैनिक छावनी है। इस मिलिट्री स्टेशन की बाउंड्री करीब 45 किलोमीटर की है। यहां का एम्युनेशन डिपो देश के सबसे बड़े डिपो में से एक है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here