शराबी बेटे ने नशे में पिता के सिर पर बोतल मारकर की हत्या, दादी के सिर पर मारा कुकर

149
Drunken son kills father by hitting bottle on his head, cooker hits grandmother's head
मृतक की पत्नी काफी समय पहले घर छोड़ कर चली गई थी।

शिमला। शिमला में एक नशेड़ी युवक ने नशे में अपने ही पिता के सिर में शराब की बोतल मारकर हत्या कर दी। आरोपी युवक ने दादी पर भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। दादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला छोटा शिमला थाना अंतर्गत विकास नगर का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर में रहने वाले 22 वर्षीय नवप्रीत ने अपने पिता 44 वर्षीय विजय की हत्या कर दी। मृतक विजय पूर्व में सरकारी विभाग में तैनात था और उसने रिटायरमेंट ले ली थी। मृतक की पत्नी काफी समय पहले घर छोड़ कर चली गई थी।

बाप-बेटा दोनों नशे के आदी

पड़ोसियों ने बताया कि बाप-बेटा दोनों नशे के आदी थे। किसी बात को लेकर बाप-बेटे के बीच तकरार हुआ और बेटा बाप के खून का प्यासा हो गया उनके सिर पर बोतल मारकर हत्या ही कर दी। मृतक विजय की मां आशा भाटिया निवासी कैथू ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि वह अपने बेटे से मिलने विकासनगर गई, जब वह कमरे में दाखिल हुई, तो उसने देखा कि उसका बेटा विजय विस्तर पर पड़ा है और कमरे में खून बिखरा हुआ था। मां के मुताबिक उसने कमरे में मौजूद अपने पोते नवप्रीत से इस बारे पूछा, तो उसने कुकर से उस पर वार कर दिया। इसके बाद आशा भाटिया ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 302 व 323 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here