अब सप्ताह में छह दिन चलेगी नई दिल्‍ली-वाराणसी-नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन

124
रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि अब 22436/22435 नई दिल्‍ली-वाराणसी-नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी सप्‍ताह में 6 दिन अर्थात् (बृहस्‍पतिवार को छोड़कर) प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।

लखनऊ। भारत की पहली सेमी हाई स्‍पीड रेलगाड़ी वंदे भारत को यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय बताया जा रहा है। इसी क्रम में यात्रियों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए उत्‍तर रेलवे प्रशासन द्वारा अब 22436/22435 नई दिल्‍ली-वाराणसी-नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को उसके मौजूदा डिब्‍बों के संयोजन, समय सारणी और ठहरावों के साथ 20 मार्च, 2023 से सोमवार के दिन बढ़ाई गई अतिरिक्‍त सेवा के साथ सप्‍ताह में 6 दिन चलाने का फैसला लिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि अब 22436/22435 नई दिल्‍ली-वाराणसी-नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी सप्‍ताह में 6 दिन अर्थात् (बृहस्‍पतिवार को छोड़कर) प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।

अर्थव्यवस्था एवं पर्यटन में बढ़ोत्तरी का दावा

बताया गया कि वाराणसी वंदे भारत एक्‍सप्रेस का सप्‍ताह में 6 दिन चलना दोनों राज्‍यों अर्थात उत्‍तर प्रदेश और नई दिल्‍ली की स्‍थानीय अर्थव्‍यवस्‍था और पर्यटन क्षेत्रों में बढ़ोतरी होगी। वंदे भारत एक्‍सप्रेस भारत में यात्री सेवा को पुनर्परिभाषित करने वाली नए युग की रेल सेवा है। दी गई जानकारी में बताया गया कि वंदे भारत रेलगाडियां यात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय रही हैं। यह भारत की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी है।

इन सुविधाओं से लैस है यह ट्रेन

इसकी अधिकतम गतिसीमा 180 किलोमीटर/घण्‍टा जबकि इसकी परिचालनिक गति 130 किलोमीटर/घण्‍टा है। वहीं वाराणसी वंदे भारत के नए रैक में ऑन-बोर्ड वाई-फाई इनफोटेनमेंट, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आलीशान भीतरी सज्‍जा, स्‍पर्शरहित सुविधाओं वाले बायो-वैक्‍यूम शौचालय,डिफ्यूज्‍ड एलईडी लाईटें, प्रत्‍येक सीट के नीचे चार्जिंग प्‍वाइंट, प्रत्‍येक सीट के लिए स्‍पर्श आधारित रीडिंग लाइटें और कन्‍सील्‍ड रोलर ब्‍लाइंड, हीट वेंटिलेशन और रोगाणुमुक्‍त हवा की आपूर्ति के लिए अल्‍ट्रावॉयलेट लैम्‍पों वाली वातानुकूलन प्रणाली जैसी आधुनिक यात्री सुविधाएं मौजूद हैं।

भारतीय इंजनियरिंग की उत्‍कृष्‍टता का प्रतीक है यह ट्रेन

बताया गया कि इस रेलगाड़ी की इंटेलिजेंट वातानुकूलन प्रणाली मौसम की स्‍थितियों—कोच खाली रहने की स्‍थिति में कूलिंग को स्‍वत: व्‍यवस्‍थित करती है।रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इंटीग्रल कोच फैक्‍ट्री, चैन्‍नई द्वारा बनाई गई यह रेलगाड़ी भारतीय इंजनियरिंग की उत्‍कृष्‍टता का प्रतीक है। यह रेलगाड़ी विश्‍वस्‍तरीय मानकों के अनुरूप कई तकनीकी नवाचारों और आधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्‍जित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here