चित्रकूट। यूपी चित्रकूट जिले में सोमवार को हैरान करने वालाा मामला सामने आया। यहां एक युवक ने लाइसेंसी बंदूक से अपनी पत्नी और बेटी को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी। वारताद को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। यह वारदात बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के सेमरदहा गांव में की है।एक साथ मां बेटी की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ हुआ। त्र
आरोपी की तलाश जारी
दो लोगों की मौत की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाइसेंसी बंदूक को बरामद कर लिया है। आरोपी पिता नंदकिशोर त्रिपाठी की तलाश की जा रही है। दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं आरोपी के घर के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई हैं, लोग इस खबर पर हैरानी जता रहे हैं, वहीं गांव में तरह -तरह की चर्चा चल रही है।
इसे भी पढें..