हत्या के बाद आत्महत्या: भोपाल में रेलवे ट्रैक पर मिला सब इंस्पेक्टर का शव, घर में पत्नी बच्चों के शव मिले

158
Body of lover couple found on railway track in Unnao, both were brother and sister in relationship, fear of murder
एक बैग मिला है, जिसमें एक शर्ट है और दो छोटे मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से शनिवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई यहां रेलवे ट्रैक पर एक पुलिस सब इंस्पेक्टर का ​शव मिला, वहीं उसके घर उसकी पत्नी और बेटे का शव पड़ा मिला, दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है। आशंका जताई जा रही हैं कि सब इंस्पेक्टर ने इन दोनों की हत्या के बाद आत्महत्या की हैं। मृतक की पहचान भोपाल पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुरेश खागुड़ा के रूप में हुई है। उसके घर पर उसकी पत्‍नी कृष्‍णा और दुधमुंहा बेटा इवान के शव कोलार इलाके की राजवैद कालोनी स्‍थित उनके घर में मिले हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज हत्‍याकांड के पीछे चरित्र शंका की बात भी सामने आ रही है। सुरेश खागुड़ा 2017 बैच के पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर थे। वहीं पत्‍नी कृष्‍णा का मायका राजगढ़ में था।

मालवा के रहने वाले थे सुरेश

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुरेश शुक्रवार शाम तकरीबन 07 बजे आफिस से निकले थे। वह मूलत: आगर मालवा जिले के रहने वाले सुरेश का शव अस्‍पताल की मर्च्‍युरी में रखवाया गया था। जब दोपहर 12 बजे तक उनके शव को कोई लेने नहीं आया, तो मिसरोद थाने से स्‍पेशल ब्रांच को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस की टीम कोलार राजवैद कालोनी स्‍थित उनके घर पर पहुंची, तो वहां का मंजर खौफनाक था। घर के एक कमरे में सब इंस्‍पेक्‍टर की पत्‍नी और बच्‍चा भी मृत पड़े थे। धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी हत्‍या की गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मोहल्ले में पसरा सन्नाटा

इस घटना के बाद से कालोनी में सन्नाटा पसरा हुआ है किसी को भी इसकी आश्ंका नहीं थी कि एक दिन पहले हंसता खेलता परिवार इस तरह से खत्म हो जाएगा। उधर, मृतक सब इंस्‍पेक्‍टर के साले हरीश वर्मा का कहना है बहन कृष्‍णा चार बहनों में सबसे छोटी थी। उसने कभी किसी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया। सभी बहुत अच्छे से रहते थे। उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी।

इसे भी पढें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here