जाको राखो साईंया मार.. 104 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकली महिला

150
Jako rakho saiya mar .. woman came out alive from the debris after 104 hours
शुक्रवार को एक ढही हुई इमारत के मलबे से एक महिला को 104 घंटे बाज जिंदा बाहर निकाला गया।

अंकारा। एक कहावत है कि जाको राखो साइया मार उसे मार सका ना कोय, यह कहावत सिद्ध हुई कि तुर्कीए में य​हां एक महिला को मलबे से 104 घंटे बाद जिंदा निकाला गया। तुर्कीए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप की वजह से बहुत तबाही मची है। इस आपदा में अब तक 25 हजार लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को एक ढही हुई इमारत के मलबे से एक महिला को 104 घंटे बाज जिंदा बाहर निकाला गया। महिला को जिंदा देख बचावकर्मी उत्साहित हो उठे।

काले चश्मे पहनाए गए थे

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुतबिक, किरीखान शहर में महिला को जिंदा निकालने के बाद बचावदल कर्मी स्टीवन बायर ने कहा “अब मैं चमत्कारों में विश्वास करता हूं। यह बड़ी राहत की बात है कि ऐसी परिस्थितियों में यह महिला इतनी फिट निकली है.” महिला की पहचान 40 वर्षीय ज़ेनेप कहरामन के रूप में हुई है. उसे मलबे से सुरक्षित निकालने के बाद स्ट्रेचर से ले जाया गया। आंखों को रौशनी से बचाने के लिए उसे काले चश्मे पहनाए गए थे, जर्मन बचावकर्मियों ने मलबे के अंदर पड़ी महिला को एक नली के माध्यम से उसे हाइड्रेटेड रखा. महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उसकी छोटी बहन ज़ुबेयडे ने जर्मन इंटरनेशनल सर्च एंड रेस्क्यू (ISAR) टीम के बचावकर्मी को गले लगा लिया. महिला को बचाने के बाद लोगों ने जमकर तालियां बजाई।

शवों को निकालने का सिलसिला जारी

इस भूकंप से मरने वाले लोगों की तादाद जापान के फुकुशिमा में आए भूकंप और सुनामी से होने वाली मौतों की संख्या से भी अधिक हो गई है और मलबों से शवों का निकलने का सिलसिला जारी है जिससे हताहतों की संख्या और बढ़ने की आशंका हैं. भूकंप के चार दिन बाद गैजियांतेप स्थित एक इमारत से बचाव कर्मियों ने 17 वर्षीय अदनान मुहम्मद कोरकुत को जिंदा निकाला. वह, 94 घंटे से मलबे में दबा था और अपना ही पेशाब पीकर जिंदा रहा। कोरकुत ने कहा, ‘ईश्वर का शुक्र है कि आप (बचावकर्मी) आए.’ बता दें कि दक्षिणी तुर्की और उत्तर-पश्चिम सीरिया में सबसे घातक भूकंप के पांचवें दिन शुक्रवार सुबह संयुक्त मौत का आंकड़ा 24,000 पहुंच गया. भीषण सर्दी की स्थिति में लाखों लोग बेघर हो गए हैं, तबाही से देश में भोजन की कमी हो गई है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here