ज्यादा टैक्स देने वालों को सरकार को देनी चाहिए सहुलियत!

154
The government should give relief to those who pay more tax.
टैक्स का एक बहुत भाग बड़ी कंपनी और अच्छी सैलरी वाले लोगों की तरफ से आता है।

कानपुर। पिछले कुछ सालों में हाई क्लास के लोगो को कुछ टैक्स में राहत कम दी गई, जिस्से इन लोगों में एक असहमत की भावना बनी हुई है। टैक्स कंसल्टेंट सीके मिश्रा ने बताया कि लोगों के दिमाग में आ रहा है कि सरकार को उनको कुछ स्पेशल छूट देनी चाहिए, जैसे कि बड़े लोगो को बहुत जायदा ट्रैवल करना होता है उनको एयरपोर्ट पर अलग से लाइन मिलनी चाहिए। बैंक और अस्पताल में उनके लिए कुछ रेटिंग की व्यवस्था हो जिसे सहुलियत मिल सके। टैक्स का एक बहुत भाग बड़ी कंपनी और अच्छी सैलरी वाले लोगों की तरफ से आता है।

मतलब ये है की उनको टैक्स देने के बदले में सरकार कुछ दे, वहीं पर भारत में पूंजीगत खर्चे को बढ़ाया जा रहा है सभी राज्यों में पूंजीगत खर्चे हो रहे जिससे लोगो को रोजगार और सुविधा मिल रही है और उनके जीवन स्तर में विकास हो रहा।भारत अभी विकास शील देश है यहां पर हर देश के हालात अलग है सभी को अच्छी लाइफ स्टाइल के लिए सरकार ने अलग — अलग परियोजना के माध्यमइसे रोजगार दे रही है। वैसे तो सभी वर्ग के लोगों को आम बजट में सरकार से कुछ न कुछ उम्मीद है, लेकिन ज्यादा टैक्स देने वालों को कुछ ज्यादा ही उम्मीदें, अब ​देखना यह है कि वित्त मंत्री पिटारे से किस वर्ग के लिए क्या निकलता है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here