मां ने मरने के लिए झाड़ियों में फेंका, मुंह में दबाकर कुत्ता लेकर पहुंचा गांव तो बची नवजात की जान

180
Mother threw in the bushes to die, reached the village with a dog in her mouth, then the death of the newborn was saved
प्राथमिक उपचार के बाद नवजात शिशु को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बैतूल। एक के बैतूल जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई यहां एक मां ने पैदा होने के कुछ घंटे बाद ही अपने नवजात को मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया। लेकिन भगवान को तो कुछ और मंजूर था, बच्चे की रोने की आवाज सुनकर एक कुत्ता मौके पर पहुंचा और बच्चे को मुंह में दबाकर गांव लेकर पहुंच गया। जब लोगों की नजर कुत्ते की मुंह में बच्चे पर पड़ी तो लोगों के होश उड़ गए।

लोगों ने तत्काल बच्चे को लेकर इलाज के लिए पहुंचे। यह मामला बैतूल के आठनेर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सातनेर का हैं।झाड़ियों में फेंके जाने की वजह से उसके शरीर पर जगह जगह चोट लगी हुई थी,लेकिन बच्चे की शरीर पर कुत्ते के काटने के कही भी निशान नहीं थे, इसे देख लोग कुत्ते की सराहना कर रहे थे, साथ ही उस कलयुगी मां को भी कोश रहे थे। प्राथमिक उपचार के बाद नवजात शिशु को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

समय से पहले पैदा हुआ है बच्चा

जिला अस्पताल के चिकित्सक आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि आठनेर से करीब 12 सप्ताह के बच्चे को नाजुक अवस्था में सोमवार देर शाम लाया गया है। मां के गर्भ में उसके साढ़े छह से सात माह ही पूरे हुए हैं। उसका जन्म लगभग 12 घंटे पहले हुआ है। बालक का वजन एक किलो 400 ग्राम है। उसके दिल की धड़कन न के बराबर है। सांस धीमी चल रही है। उसकी हालत बेहद नाजुक है, फिलहाल नवजात का इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here