आईआईएमसी का सत्रारंभ समारोह सोमवार से, राज्यसभा के उपसभापति करेंगे शुभारंभ 21 से 25 नवंबर तक होंगे कार्यक्रम

140
Session opening ceremony of IIMC from Monday, Deputy Chairman of Rajya Sabha will inaugurate the program from 21 to 25 November
गायिका मालिनी अवस्थी जैसी जानी-मानी हस्तियां विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगी।

नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) का सत्रारंभ समारोह 21 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को सुबह 10:00 बजे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक और डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि इस पांच दिवसीय आयोजन में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, कौशल विकास, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, भारत सरकार के सूचना आयुक्त उदय माहुरकर, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश शुक्ल, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव, पद्मश्री से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता एवं प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी जैसी जानी-मानी हस्तियां विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगी।

यह दिग्गज रहेंगे मौजूद

इसके अलावा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के पूर्व कुलपति प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं निदेशक (मीडिया), हिंदुस्तान टाइम्स के प्रधान संपादक श्री सुकुमार रंगनाथन, न्यूज 24 की प्रधान संपादक अनुराधा प्रसाद, आज तक, इंडिया टुडे एवं जीएनटी के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद, दैनिक जागरण के कार्यकारी संपादक विष्णु प्रकाश त्रिपाठी, जी न्यूज के संपादक रजनीश आहूजा, एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर श्री प्रसाद सान्याल, अमर उजाला डिजिटल के संपादक जयदीप कर्णिक, दैनिक भास्कर के राजनीतिक संपादक अवनीश जैन, इंडिया न्यूज नेटवर्क के प्रबंध संपादक राणा यशवंत, हिंदुस्तान की कार्यकारी संपादक जयंती रंगनाथन, बिजनेस वर्ल्ड के अध्यक्ष एवं प्रधान संपादक डॉ. अनुराग बत्रा भी समारोह में हिस्सा लेंगे।

प्रो. कुमार ने कहा कि नेटवर्क18 के मैनेजिंग एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) आनंद नरसिम्हन, इंडिया टुडे हिंदी के संपादक सौरभ द्विवेदी, इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च के अध्यक्ष डॉ. जे.के. बजाज, बिजनेस स्टैण्डर्ड की कार्यकारी संपादक निवेदिता मुखर्जी, एएनआई के डिजिटल एवं प्रिंट के संपादक ज़ैन अवान, वरिष्ठ पत्रकार केए बद्रीनाथ, केंद्रीय हिंदी संस्थान के उपाध्यक्ष अनिल के. शर्मा, डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के एमडी एवं सीईओ अभिषेक सिंह, जेएनयू के सेंटर फॉर पर्शियन एंड सेंट्रल एशियन स्टडीज के प्रो. मजहर आसिफ, दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में प्रोफेसर कुमुद शर्मा, दूरदर्शन न्यूज के महानिदेशक श्री मयंक कुमार अग्रवाल, केंद्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक श्री के. सतीश नंबुदिरीपाड, एएससीआई, मुंबई की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री मनीषा कपूर, पेसिफिक विश्वविद्यालय के योजना एवं नियंत्रण के ग्रुप प्रेसिडेंट प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

गजाननराव निमदेव करेंगे मार्गदर्शन

आलमी सहारा के संपादक लईक रिजवी, न्यूज18 के समूह संपादक राजेश रैना, इफको के पब्लिसिटी एंड पीआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधकहर्षेंद्र वर्धन सिंह, एडफैक्टर्स पीआर के निदेशक समीर कपूर, मंगलम दैनिक, कोट्टयम के संपादक बीजू वर्गीज़, तरुण भारत, नागपुर के संपादक गजाननराव निमदेव, वरिष्ठ लेखिका शेफाली वैद्य, वरिष्ठ पत्रकार फरहत रिजवी, दैनिक संबाद के प्रधान संपादक सौम्य आर. पटनायक, एडेलमैन के डिजिटल एडवाइजरी हेड देबांजन चक्रवर्ती, इंकलाब के संपादक वदूद साजिद, NEWJ के संस्थापक, सीईओ एवं प्रधान संपादक शलभ उपाध्याय, आईआईटी, मुंबई में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आशीष पाण्डेय, वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो. प्रकाश खंडगे, पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक, प्रख्यात अधिवक्ता मोनिका अरोड़ा, हिंदुस्तान कोका कोला एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (पीआर)कल्याण रंजन, जी सलाम के संपादक/चैनल हैड तारिक फरीदी, डीबीजी टेक्नोलॉजी (भारत) के कार्यकारी निदेशक डॉ. अभिषेक गर्ग एवं तंजानिया की लेखिका सुश्री प्रियंका ओम भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगी।

भारतीय जन संचार संस्थान नए विद्यार्थियों के स्वागत और उन्हें मीडिया, जनसंचार, विज्ञापन एवं जनसंपर्क के क्षेत्र में करियर हेतु मार्गदर्शन दिलाने के लिए प्रतिवर्ष सत्रारंभ कार्यक्रम का आयोजन करता है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आईआईएमसी के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here