सनस्टोन ने टीसीएस आयोन के साथ की साझेदारी

432
Sunstone ties up with TCS Ion
सके अलावा छात्रों को टेक कम्युनिटी के लीडर्स द्वारा इंटर्नशिप के अवसर और मेंटरशिप भी प्रदान की जाएगी।

लखनऊ, बिजनेस डेस्क। भारत के अग्रणी उच्च शिक्षा स्टार्टअप सनस्टोन जिसकी 35 शहरों में 50 से अधिक संस्थानों के साथ सशक्त मौजूदगी है, ने 1 लाख छात्रों को उद्योग-उन्मुख शिक्षा प्रदान करने के लिए टाटा कन्सलटेन्सी सर्विसेज़ लिमिटेड की स्ट्रैटेजिक बिज़नेस युनिट टीसीएस आयोन के साथ साझेदारी की है। टीसीएस आयोन के डिजिटल लर्निंग कोर्सेज़ के माध्यम से 1 लाख से अधिक छात्र उद्योग जगत के अनुकूल शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे, इसमें आज के जॉब मार्केट के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए कोर्सेज़ शामिल होंगे।

इसके अलावा छात्रों को टेक कम्युनिटी के लीडर्स द्वारा इंटर्नशिप के अवसर और मेंटरशिप भी प्रदान की जाएगी। ये डिजिटल लर्निंग सेवाएं टीसीएस आयोन के इंडस्ट्री ऑनर प्रोग्राम (आईएचपी) का एक भाग हैं जिन्हें कौशल की बदलती मांग को ध्यान में रखते हुए खासतौर पर उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए तैयार किया गया है। इस साझेदारी के माध्यम से सनस्टोन और टीएसएस आयोन, इमर्सिव लर्निंग के ज़रिए उच्च शिक्षा में नए बदलाव लेकर आएंगे। इस मौके पर श्री पीयूष नांगरू, सह-संस्थापक एवं सीओओ, सनस्टोन ने कहा, ‘‘आज के दौर में उद्योग जगत की ज़रूरतें बदल रही हैं और छात्रों को इनके अनुसार अपने आप को ढालने के लिए ‘ऑलवेज़ ऑन’ रहना होता है।

टेकनिकल कोर्सेज़ पेश करते हैं

सनस्टोन में हम उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा अवसर उपलब्ध कराने, उनकी रोज़गार क्षमता बढ़ाने के लिए लर्निंग का अनुकूल वातावरण प्रदान करते हैं। हम निरंतर बदलाव लाते हुए उद्योग जगत के अनुरूप टेकनिकल कोर्सेज़ पेश करते हैं और इसी के मद्देनज़र हमने यह साझेदारी की है। टीसीएस आयोन टाटा कन्सलटेन्सी सर्विसेज़ की स्ट्रैटेजिक युनिट है जो लगातार बदल रहे इस शिक्षा क्षेत्र में स्मार्ट फिजिटल समाधान पेश करती है और टीसीएस इसके लिए मुख्य रिक्रुटर है। ऐसे में यह साझेदारी हमारे छात्रों एवं साझेदार कॉलेजों दोनों के लिए फायदेमंद होगी, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराएगी।’

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here