अग्निवीर भर्ती के लिए सप्लाई होनी थी नशे की दवाइयां, मुजफ्फरनगर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा

187
Drugs were to be supplied for Agniveer recruitment, Muzaffarnagar police caught three accused
बरामद दवाओं में नशीली गोलियां, इंजेक्शन व कैप्सूल हैं। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस ने तीन युवकों को नशीली दवाओं साथ गिरफ्तार किया है। मौके पर पहुंची थाना फुगाना पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपीयों के पास से लगभग तीन लाख की दवाएं बरामद की हैं।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लोगों को पकड़ा। आरोपीयों में दो मेडिकल स्टोर संचालक हैं, जबकि सप्लायर है। पुलिस ने बताया कि बरामद दवाओं में नशीली गोलियां, इंजेक्शन व कैप्सूल हैं। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

नशे का बड़ा बाजार

वहीं इस बारे में एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मेरठ जनपद के गांव पिठलॉकर थाना सरधना का मूल निवासी उवेश पुत्र अंसार बुढ़ाना में भारत मेडिकल एजेंसी व फुगाना थाना क्षेत्र के गांव खरड़ में अर्पित मलिक पुत्र स्वर्गीय विजेंद्र सिंह का फौजी मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। यह दोनों अपनी दुकानों पर नशीली दवाइयां बेचते थे। मुजफ्फरनगर के मोहल्ला राम लीला टीला निवासी मोहन पुत्र कुंवर सेन इन्हें यह नशीली दवाइयां सप्लाई करता था। वह कहां से दवाइयां खरीदता था। इस बारे में जांच की जा रही है। एसपी देहात का कहना है कि दवाइयां अग्निवीर भर्ती में युवकों को बेची जानी थी। इससे इनकार नहीं किया जा सकता। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आपकों बता दें कि इस समय नकली दवाओं का बहुत बड़ा बाजार हैं। युवा बड़ी मात्रा में नशे के इंजेक्शन दवाएं और टेबलेट खरीदते है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here