कोयला तस्करी में ममता बनर्जी के कानून मंत्री के घर सीबीआई का छापा, पड़ताल जारी

199
CBI raids Mamata Banerjee's law minister's house in cuckoo smuggling, investigation continues
सीबीआई की टीम का यहां तलाशी अभियान जारी है।

कोलकाता। आज सीबीआई ने ममता बनर्जी के कानून मंत्री के घर समेत कई ठिकानों पर एक साथ छापा मार कार्रवाई कर रही है। सीबीआई की टीम ने आसनसोल स्थित ममता सरकार में कानून मंत्री मलय घटक के आवास पर छापा मारा है। इसके अलावा कोलकाता के चार ठिकानों पर भी सीबीआई के अधिकारी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि सभी ठिकाने मलय घटक से जुड़े हुए हैं। सीबीआई की टीम का यहां तलाशी अभियान जारी है।

इससे पहले ईडी की टीम ने दो सितंबर को मलय घटक को समन भेजा था। उन्होंने कोयला घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए 14 सितंबर को तलब किया गया है। मालूम हो कि इससे पहले इसी मामले में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से भी पूछताछ हो चुकी है। बीते दिनों ईडी की टीम ने अभिषेक बनर्जी से सात घंटे तक पूछताछ की थी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here