समर सिंह का भोजपुरी गाना लहंगा से लूंगी ने मचाया धमाल

302
Samar Singh's Bhojpuri song Lehenga Se Lungine Machaaal
लहंगा से लूंगी के वीडियो सॉन्ग को 10 घण्टे में 1 मिलियन व्यूज पार कर चुका हैं।

लखनऊ । देसी स्टार समर सिंह अपने देसी अंदाज वाले गानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं जब भी उनका कोई गाना रिलीज होता है तो उसे दर्शकों से भर पूर प्यार मिलता हैं, यानि कि वह गाना मिलियन क्लब में जरूर शामिल हो जाता है। ऐसे में समर सिंह के देसी अंदाज में गाया हुआ है देसी गाना लहंगा से लूंगी के वीडियो सॉन्ग को 10 घण्टे में 1 मिलियन व्यूज पार कर चुका हैं। इस गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने अपनी सुरीली आवाज में गया है और साथ में क्वीन कोमल सिंह ने जलवा बिखेरा है।

बता दें कि यह वीडियो सॉन्ग लहंगा से लूंगी सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज किया गया है वीडियो में समर सिंह और क्वीन कोमल सिंह धमाकेदार परफॉर्मेंस करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है, इस वीडियो को 10 घंटे में यूट्यूब पर टोटल 1 मिलियन से ऊपर देखा जा चुके है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here