शिवपाल यादव ने अखिलेश का नाम लिए बोला हमला, युवाओं को भरोसे लड़ाई लड़ने की तैयारी

235
Shivpal Singh's son gave clarification on his statement regarding not voting
यह आधा-अधूरा बयान सपा को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रायोजित किया गया है।

इटावा। प्रगतिशाील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बिना जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अब अपने बल पर लड़ाई लड़नी होगी।मालूम हो किइटावा में प्रसपा-लोहिया के जिलाध्यक्ष सुनील यादव की अगुवाई में निकाली गई 22वीं शहीद यात्रा को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि याद करो, किसकी वजह से आज हम लोग पिट रहे हैं। अपमानित हो रहे हैं। कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है। शिवपाल सिंह यादव ने महंगाई, बिजली और भ्रष्टाचार के मुददे पर आंदोलन छेड़ने की बात तो कहते रहे लेकिन योगी सरकार के खिलाफ उन्होंने कुछ नहीं कहा।

आगामी चुनाव में बदलाव जरूरी

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र और देश की समस्याओं को लेकर लोगों को सोचना चाहिए और एक होकर इन समस्याओं को दूर करने के लिए बदलाव जरूरी है। आज हमारे देश का किसान कर्ज में डूबता जा रहा है और आत्महत्या कर रहा है। गरीब और गरीब होता जा रहा है। अमीर और धनवान होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर अब आगामी चुनाव में बदलाव जरूरी है, जिसके लिए हम तैयार हैं।

युवाओं को जोड़ेंगे

शिवपाल ने कहा कि युवाओं को आगे करके आंदोलन किया जाएगा। अगर लाठी-गोली खानी पड़ेगी तो वो भी खाएंगे। अब बिजली की मंहगाई सिर चढ़ कर बोल रही है। हिंदुस्तान में सबसे महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में ही है। वहीं बिजली के बिलों में बेईमानी आम बात हैए लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। इससे पहले इटावा में जिला सहकारी बैंक के मुख्यालय पर शिवपाल सिंह यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी मे आजादी के 75वें साल में मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

शिवपाल बोले- आजादी की लड़ाई अभी अधूरी शिवपाल ने सभी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई कि इस तिरंगे झंडे का मान.सम्मान कभी भी कम नहीं होने देंगे। यादव ने कहा कि आज हम सब लोगों ने तिरंगे के नीचे शपथ ली है कि देश की आन.बान.शान को कभी नीचे नहीं आने देंगे और देश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए जो भी बदलाव करने हैं, वह करने के लिए हर समय तैयार रहेंगे । उन्होने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई अभी भी अधूरी हैए जिसे अब हम लोगों को पूरा करना है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here