त्योहार बना कालः राखी बांधकर लौट रहे पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत, बच्चे की हालत गंभीर

259
Festival turned period: husband and wife returning after tying rakhi dies in road accident, child's condition is critical
वाराणसी के कटहल गंज के समीप डगरूपुर गांव के पास हुआ शुक्रवार को एक बाइक और कार में जोरदार टक्कर हो गई।

वाराणसी। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का त्योहार होता है, इस त्योहार पर हर भाई-बहन की इच्छा होती है कि वह इसे अच्छे से मनाए, इसलिए बड़ी संख्या में बहनें भाईयों के घर पहंुंचती है। इसी आपाधापी में कई बहनों और भाईयों के लिए यह त्योहार काल बन जाता है। कुछ ऐसा ही हादसा वाराणसी के कटहल गंज के समीप डगरूपुर गांव के पास हुआ शुक्रवार को एक बाइक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में ननिहाल से लौट रहा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पारस राम 55 पत्नी गोली देवी 50 निवासी कोनिया कज्जाकपुरा वाराणसी घर से राखी बांधने गुरुवार को मायके खरपतू राम निवासी भोपापुर थाना चोलापुर गई थी।उनके साथ एक आठ वर्ष का मासूम भी मोपेड पर सवार था।

घर लौटते समय हादसा

रक्षाबंधन भाई के हाथ में बांधने के बाद शुक्रवार को सुबह घर लौटते समय बाइक की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। पति पत्नी और आठ वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस मंगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर भेजा। जहां चिकित्सकों ने पति-पत्नि को मृत घोषित कर दिया और मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है। दोपहर परिजनों ने चौबेपुर पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here