सुकमाः सौ जवानों का हत्यारोपी, आठ लाख का इनामी माओवादी मारा गया

217
Sukma: Killer of hundred soldiers, Maoist rewarded with eight lakhs killed
घटना स्थल से जवानों ने 2 भरमार बंदूक समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किया है।

सुकमा। सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान 8 लाख रुपये के इनामी हार्डकोर माओवादी को एनकाउंटर में मार गिराया। मारे गए माओवादी का नाम हड़मा उर्फ सनकु है, जो डिवीजनल कमेटी मेंबर का था। हड़मा, बस्तर में अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर करीब 100 से ज्यादा जवानों की हत्या की थी। एनकाउंटर के बाद सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से जवानों ने 2 भरमार बंदूक समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किया है। मामला जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र का है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुकमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भंडारपदर के जंगल में करीब 40 से 50 की संख्या में हथियारबंद माओवादी उपस्थित हैं। मुखबिर की इसी सूचना के आधार पर 31 जुलाई की रात डीआरजी के जवानों को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। 1 अगस्त की सुबह जब जवान मौके पर पहुंचे तो यहां पहले से ही घात लगाए बैठे माओवादियों ने जवानों पर फायर करना शुरू कर दिया। जिसके बाद जवानों नर्त भी मोर्चा संभाल लिया और नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। ये इलाका नक्सलियों का कोर इलाका माना जाता है।

दो घंटे हुई गोलीबारी

दोनों तरफ से करीब 2 घंटे तक गोलीबारी चलती रही। जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की आड़ में भाग गए। जब फायरिंग रुकी तो इलाके की सर्चिंग की गई। जिसमें एक माओवादी का शव बरामद किया गया। साथ ही घटना स्थल से 2 भरमार बंदूक, पिस्टल, का जिंदा राउंड, जिलेटिन वायर, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, नक्सल साहित्य, दवाइयां, बर्तन समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि माओवादी सुकमा और नारायणपुर जिले में कई मुठभेडों में शामिल रहा है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here