भोजपुरी स्टार नीलू शंकर सिंह ने बरसात में लगाया हाॅटनेस का तड़का, लोग हुए दीवाने

429
Bhojpuri star Neelu Shankar Singh added hotness in the rain, people went crazy
नीलू शंकर सिंह ने न्यू लुक के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर की जिसमे वो काफी हॉट नजर आ रही है।

मनोरंजन डेस्क। भोजपुरी की अमीषा पटेल यानी नीलू शंकर सिंह अपने हॉट लुक की वजह से इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चे में है। अभी हाल ही में नीलू शंकर सिंह ने न्यू लुक के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर की जिसमे वो काफी हॉट नजर आ रही है। नीलू शंकर सिंह के इस हॉट लुक को देखकर उनके फैन्स उनके चाहने वालो में खलबली मच गई है।

नीलू शंकर सिंह इस नए हॉट लुक में पहले से काफी अलग नजर आ रही है उनके इस नए लुक को दर्शको ने काफी पसंद किया और इस न्यू लुक की काफी तारीफ की।बता दे अभी हाल ही में ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के साथ नीलू शंकर सिंह के 3 बोलबम सांग रिलीज हुए जिनमे से एक बलास्ट कर गया अभी तक उस गाने को 40 मिलियन से ज्यादा लोगो ने देखा है।

खेसारी लाल को बताया बड़ा दिल वाले

अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नीलू शंकर ने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के बारे कहा था युवा दिलों की धड़कन खेसारी लाल यादव बड़े दिलवाले है। वो एक अच्छे अभिनेता के साथ साथ बहुत ही लाजवाब इंसान है और खेसारी लाल यादव जी के अंदर एक भी परसेंट स्टारडम का ईगो नही है वो बहुत ही डाउन टू अर्थ है। वो अपने को स्टार और साथ मे काम करने वाले लोगो का बहुत ख्याल रखते है और कही पर कुछ समझ नही आता तो बताते है। सच बताये तो उनके साथ स्क्रीन शेयर करके मुझे बहुत अच्छा लगा उम्मीद है आगे भी एक साथ काम करेंगे।बस आप सभी अपना प्यार आशीर्वाद अपनी नीलू शंकर सिंह पर बनाये रखे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here