प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में फ़िल्म की शूटिंग के बहुत सारे स्थान है! इसी में प्रयागराज अपने आप में एक खास महत्व रखता हैं, जल्दी ही यहाँ कई बड़ी फिल्मों, धारावाहिक, वेबसीरीज का निर्माण होगी। यहां शूटिंग के लिए आने वाले किसी भी कलाकार को समस्या ना इसी संदर्भ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ एक मुलाकात प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक कलाकार सतीश कौशिक एवं प्रयागराज के जय गणेश एंटरटेनमेंट व जय गणेश म्यूजिक कंपनी के प्रोडक्शन हेड अरविंद ने राजभवन में विशेष मुलाकात किया जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और विचार विमर्श किये गए।
बॉलीवुड निर्देशक सतीश कौशिक ने तेरे नाम, कागज़, मिस्टर इंडिया, थार, कर्ज जैसे कई बड़ी फिल्मों के निर्देशन के साथ इत्यादि कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं| इस मौके पर जय गणेश इंटरटेनमेंट के निर्माता-निर्देशक श्याम कमल यादव व निर्देशक हिमांशु यादव ने बधाई दी|
इसे भी पढ़ें..