तेल के बाद गैस की कीमत में भी लगी आग, व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कीमत में 250 रुपये का इजाफा

245
After oil, the price of gas also caught fire, the price of commercial gas cylinder increased by Rs 250
दिल्ली में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये में मिल रहा है।

नई दिल्‍ली। रोज बढ़ रही तेल की कीमतों के दाम से आम आदमी परेशान है, अब लगातार एक सप्ताह में दो बार व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से व्यवसायीयों की कमर टूट गई। आज से व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई। शुक्रवार को दिल्ली में 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2,253 रुपये हो गई है। पिछले दो महीनों में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 346 रुपये प्र ति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। लेकिन राहत की बात यह है कि कीमतों में यह बढ़ोतरी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में नहीं, बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर में ही हुई है।

चुनाव के बाद से बढ़ रही कीमत

आपकों बता दें कि यूपी समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। 22 मार्च को सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 की बढ़ोतरी हुई। वहीं इससे पहले 6 अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था। आज (1 अप्रैल) यानी नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये में मिल रहा है।

दिल्ली में 2253 रुपये का मिलेगा सिलेंडर

दिल्ली में 1 मार्च को 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर 2,012 रुपये में उपलब्ध था, जिसे 22 मार्च को घटाकर 2,003 रुपये कर दिया गया था। लेकिन आज से दिल्ली में इसकी कीमत 2,253 रुपये हो गई है। जबकि, कोलकाता में एक उपभोक्ता को 19 किलोग्राम के सिलेंडर के लिए 2,087 रुपये के बजाय 2,351 रुपये का भुगतान करना होगा। मुंबई में एक व्यक्ति को 19-किलोग्राम रसोई गैस खरीदने के लिए आज से 1,955 रुपये से 2,205 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, चेन्नै में एक ग्राहक को 2,138 रुपये की जगह 2,406 रुपये खर्च करने होंगे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here