ग्राम पंचायत सचिव सरकार की मंशा पर फेर रहे पानी, शौचालय का निरीक्षण करने पहुंचे पत्रकार को दी धमकी

618
Village Panchayat Secretary was turning the intention of the government, threatened the journalist who came to inspect the toilet
जमुनियामऊ पहुंची तो वहां पर बने समुदायिक शौचालय अपूर्ण था और उसमें ताला लगा हुआ था।

अयोध्या। प्रदेश सरकार जहां एक तरफ पत्रकारों की सुरक्षा व संरक्षण का वादा करती है, दूसरी तरफ बेलगाम अधिकारी पत्रकारों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते है, ऐसा ही एक मामला विकास खण्ड रूदौली के जमुनियामऊ गांव में देखने को मिला।

सरकार द्दारा जनता की सुविधा के लिए बनवाए गए सामुदायिक शौचालय की हकीकत जानने के लिए पत्रकारों की एक टीम विकास खण्ड रूदौली के ग्राम पंचायत जमुनियामऊ पहुंची तो वहां पर बने समुदायिक शौचालय अपूर्ण था और उसमें ताला लगा हुआ था।

पत्रकार ने जब अपूर्ण सामुदायिक शौचालय में ताला लगा होने के संबंध में ग्राम पंचायत जमुनियामऊ तैनात ग्राम पंचायत सचिव अंकुर यादव से अपूर्ण सामुदायिक शौचालय में ताला लगा होने की जानकारी मोबाइल फोन करके चाही तो ग्राम पंचायत सचिव ने फोन पर बताया कि अपूर्ण पड़ा है तो क्या हुआ इस सम्बन्ध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी और उसे अविलम्ब दुरुस्त कराया जाएगा।

वहीं ग्राम प्रधान जमुनिया प्रतिनिधि ने बताया कि शौचालय को पंचायत सचिव ने अपनी निगरानी में ठेकेदारों द्दारा बनवाया है। इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है। इस खबर के चलने पर बौखलाए पंचायत सचिव अंकुर यादव ने धमकी देते हुए कहा कि जहां शिकायत करनी है करलो मेरा कोई कुछ कर नहीं पायेगा और पत्रकार को कहा कि मेरी ग्राम पंचायत से दूर ही रहना नहीं तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा।वहीं इस मामले में किसी पक्ष ने अभी पुलिस से शिकायत नहीं की है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here