वी ने 5 जी ट्रायल के लिए नोकिया के साथ की साझेदारी

494
V partners with Nokia for 5G trials
भरोसेमंद कनेक्टिविटी के साथ, छोटे, बड़े एवं मध्यम उद्यमों को सहयोग प्रदान करता है।

लखनऊ बिजनेस डेस्क। देश की जानी मानी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने अपने टेक्नोलॉजी पार्टनर नोकिया के सहयोग से आज 5—जी ट्रायल को सफलतापूर्वक पूरा करने का ऐलान किया है। इस ट्रायल के तहत गुजरात के गांधीनगर में ग्रामीण ब्रॉडबेण्ड कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा 5 जी ट्रायल के लिए आवंटित 3ण्5 गीगाहर्ट्ज़ स्पैक्ट्रम बैण्ड में 5 जी का उपयोग किया गया है। नोकिया के समाधानों का उपयोग कर वी ने सफलतापूर्वक सफल ट्रायल किया, जिसके तहत 100 एमबीपीएस अधिक स्पीड के साथ 17.1 किलोमीटर के क्षेत्रफल को कवर करते हुए 5 जी कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई गई है।

5जी ट्रायल

नोकिया के साथ वी द्वारा किया गया यह 5जी ट्रायल, ग्रामीण क्षेत्रों में भरोसेमंद एवं हाई-स्पीड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराकर भारत सरकार के डिजिटल भारत दृष्टिकोण को समर्थन देता है। वी इस ट्रायल के लिए नोकिया के एयरस्केल रेडियो पोर्टफोलियो एवं माइक्रोवेव ई-बैण्ड सोल्युशन का उपयोग भी कर रहा है जो भरोसेमंद कनेक्टिविटी के साथ, छोटे, बड़े एवं मध्यम उद्यमों को सहयोग प्रदान करता है।

जगबीर सिंह, चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘पिछले दो सालों के दौरान डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलने से हाई स्पीड ब्राडबैण्ड पर निर्भरता बहुत अधिक बढ़ गई है और कनेक्टिविटी की आवश्यकता बढ़ी है। भारत का सबसे तेज़ नेटवर्क वी गीगानेट शहरी एवं ग्रामीण यूज़र्स और उद्यमों को आज के डिजिटल दौर में कनेक्टेड बनाए रखकर सक्षम बना रहा है। अपने 5 जी रैडी नेटवर्क एवं अपने पार्टनर नोकिया के फील्ड-प्रमाणित समाधानों के साथ हम ग्रामीण क्षेत्रों में हाई-स्पीड 5 जी कवरेज पर आधारित समाधान और यूज़ केस उपलब्ध करा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here