ताइवान। ताइवान के दक्षिणी शहर में गुरुवार अलसुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक 13 मंजिला एक आवासीय इमारत में आग लगने से 46 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोगों के झुलसने की खबर है।
मीडिया रिपोर्टस की मुताबिक काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी। 55 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जिनमें से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया। हालांकि, ताइवान में मौत के आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि अस्पताल में ही की जाती है।
दमकल विभाग के प्रमुख अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और उनके शव मुर्दाघर भेजे गए हैं। दमकल कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान में जुटे हैं।
दमकल विभाग के बयान के अनुसार, आग बेहद भीषण थी और इमारत की कई मंजिलें आग में खाक हो गईं। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने तड़के तीन बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी।
इसे भी पढ़ें…
- प्रयागराज: उज्जवला योजना के नाम पर बांटा बल्ब, फ्यूज हुआ तो खोलने पर निकली निकली सिम लगी डिवाइस
- सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा-2021 के प्रवेश पत्र आज से करे डाउनलोड
- लखीमपुर हिंसा की लड़ाई पहुंची राष्ट्रपति भवन, राहुल—प्रियंका ने उठाई ये मांग