ताइवान में 13 मंजिला इमारत में लगी आग, 46 लोगों की मौत, कई झुलसे

633
Fire breaks out in 13-storey building in Taiwan, 46 dead, many scorched
अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी।

ताइवान। ताइवान के दक्षिणी शहर में गुरुवार अलसुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक 13 मंजिला एक आवासीय इमारत में आग लगने से 46 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोगों के झुलसने की खबर है।

मीडिया रिपोर्टस की मुताबिक काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी। 55 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जिनमें से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया। हालांकि, ताइवान में मौत के आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि अस्पताल में ही की जाती है।

दमकल विभाग के प्रमुख अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और उनके शव मुर्दाघर भेजे गए हैं। दमकल कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान में जुटे हैं।

दमकल ​विभाग के बयान के अनुसार, आग बेहद भीषण थी और इमारत की कई मंजिलें आग में खाक हो गईं। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने तड़के तीन बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी।

इसे भी पढ़ें… 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here