दिसपुर। असम उग्रवादी संगठन फिर सक्रिय हो रहा है। काफी दिन से शांत पड़े असम में गुरुवार रात को दिल दहलाने वाली घटना हुई। यहां उग्रवादी संगठनों के सदस्यों ने दीमा हसाओ क्षेत्र से गुजरी ट्रकों के काफिले पर हमला बोल दिया पहले अंधाधुन गोलियां चलाकर ट्रकों को रोका फिर सात ट्रकों में एक—एक करके आग लगा दिया। ट्रकों में आग लगने से पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह दिल दहलाने वाला हादसा दिसमाओ गांव के पास उमरंगसो लंका रोड पर हुआ। यहां के ट्रकों को आग के हवाले कर दिया गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सात ट्रकों में आग लगाई गई थी।
ट्रकों में आग लगाने और हिंसा की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से सभी शवों को बरामद कर लिया है। घटना की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस की मानें तो घटना के पीछे डीएनएलए उग्रवादी संगठन हो सकता है। जिले के एसपी ने बताया कि असम राइफल्स के साथ मिलकर इलाके की तलाशी ली जा रही है।
इसे भी पढ़ें…
बीमा एजेंट बनकर मजदूर को लगाया चार लाख पचास हजार का चूना, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज