शव मिलने के 24 घंटे के अंदर अयोध्या पुलिस ने पकड़े आरोपित

383
Ayodhya Police caught the accused within 24 hours after the body was found
अयोध्या पुलिस हत्या में प्रयुक्त बैट के साथ पांचों आरोपितों को पकड़ लिया।

अवैध संबंध के फेर में की गई शिक्षक की हत्या

अयोध्या।-मनोज यादव। शव मिलने के बाद 24 घंटे में अयोध्या पुलिस ने किया हत्या का खुलासा। शिक्षक पवन मौर्या की हुई थी हत्या के बाद हत्यारों ने शव को नहर के किनारे फेंक दिया था। पुलिस जांच में पता चला कि यह हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी। शिक्षक पवन मौर्या का थाना रौनाही के अंबरपुर निवासी राजेश मौर्या की पत्नी से था अवैध संबंध था। इसलिए राजेश मौर्या ने शिक्षक पवन मौर्या की हत्या करने के लिए चार और लोगों को किया शामिल। स्कॉर्पियो से अपरहण कर क्रिकेट के बैट से मारकर की हत्या। शव को फेंका नहर में। हेलमेट और स्कूटी छोड़ी गद्दोपुर नहर के पास। कैंट पुलिस ने सभी पांचों आरोपियो को किया गिरफ्तार।आला कत्ल व स्कारपियो गाड़ी भी बरामद। थाना पुराकलंदर के कुतुबपुर गांव के पास नहर में मिला था शिक्षक का शव। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि शिक्षक को अवैध संबंध को खत्म करने के लिए समझाया गया,लेकिन वह अपनी जिदद पर अड़ा रह इसलिए उसे मौत की नींद सुला दी।

इसे भी पढ़ें…

अलीगढ़ में बड़ा हादसा:रेलवे लाइन पार करते समय महिला व उसके दो बच्चों की मौत

पत्नी की हत्या बाद युवक ने प्रेमिका को फोन करके बोाला- जानू रास्ते का कांटा निकल गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here