खुशखबरी: प्रदेश 7.5 लाख मानदेय कर्मचारियों की तैयारी कर रही योगी सरकार

306
Good news: Yogi government is preparing for 7.5 lakh honorarium employees
कितनी-कितनी धनराशि की वृद्धि हो, इस पर चर्चा चल रहा है। अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री व कैबिनेट के स्तर से होना बाकी है।

लखनऊ।योगी सरकार विधान सभा चुनाव से पहले 7.5 लाख कर्मचारियों को खुश करने के लिए उनके मानदेय को बढ़ाने की तैयारी में जुटी है। मानदेय बढ़ाने के लिए अनुपूरक अनुदानों में इसके लिए बजट बढ़ाने का प्रस्ताव किया जा सकता है। किस संवर्ग के लिए कितनी-कितनी धनराशि की वृद्धि हो, इस पर चर्चा चल रहा है। अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री व कैबिनेट के स्तर से होना बाकी है।

आपकों बता दें कि प्रदेश में ग्राम प्रहरी, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक, प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी), आशा कार्यकर्ता, व रसोइयां आदि विभिन्न संवर्गों करीब 7.5 लाख कर्मचारियों के मानदेय बढ़ सकते हैं। ऐसे में इस वर्ग को खुश करने से चुनाव में सरकार को फायदा हो सकता है। इनमें से ज्यादातर संवर्गों के कार्मिक बढ़ती महंगाई व लंबे समय से मानदेय में वृद्धि न किए जाने का हवाला देकर मानदेय बढ़ाने की मांग करते रहे हैं। इनके मानदेय पर करीब 7,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष खर्च आ रहा है।

ज्यादातर कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में काम करते हैं। स्थानीय स्तर पर इनकी हर घर तक पहुंच होती है। चुनावों में बीएलओ से लेकर चुनाव कराने तक में इनकी सक्रिय भूमिका रहती है। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले मानदेय पर कार्य करने वाले इन कार्मिकों का मानदेय बढ़ाने का सबसे मुफीद समय है।

इस समय मानदेय पर कार्यरत कार्मिकों, उन पर आ रहे व्यय भार के साथ किस संवर्ग के मानदेय में कितनी-कितनी वृद्धि करने पर कितना-कितना खर्च आएगा, इसका अलग-अलग स्लैब के हिसाब से प्रस्ताव तैयार हो रहा है। प्रशासकीय विभागों व वित्त विभाग के बीच प्रस्तावों पर चर्चा अंतिम चरण में है। प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर निर्णय किया जाना बाकी है।

इसे भी पढ़ें…

शव मिलने के 24 घंटे के अंदर अयोध्या पुलिस ने पकड़े आरोपित

भाजपा किसान मोर्चा अवध क्षेत्र के नवनियुक्त क्षेत्रीय पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here