प्रेमी के साथ जाने की ​जिद पर अड़ी बेटी को पिता ने गोली मारकर सुलाई मौत की नींद

457
The father, who insisted on going with the lover, shot the daughter to death.
गोली चलने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्यों के साथ ही आस-पास के लोगों की नींद खुल गई।

बदायूं । यूपी के बदायूं जिले में एक किशोरी को प्रेमी के साथ रहने की जिद की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दरअसल किशोरी का गांव के ही एक युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यहां तक कि युवती दबे पांव अपने प्रेमी से मिलने घर से निकल जाती थी। इस प्रेमी जोड़े की चर्चा पूरे गांव में जोरशोर से हो रही थी,इससे घर वालों की काफी बदनामी हो रही थी। घर वाले बेटी को समझाकर थक गए थे, लेकिन किशोरी अपनी जिद पर अड़ी हुई थी।

सोमवार सुबह किशोरी अपने प्रेमी से मिलने दब पांव जा रही थी, इसी दौरान उसके पिता की नींद खुल गई, पिता ने इतनी सुबह घर से बाहर जाने का कारण पूछा तो किशोरी ने साफ शब्दों में कहा वह अपने प्रेमी के घर उससे मिलने जा रही है। वह उसी के साथ रहेगी , पिता ने बेटी को समझााने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। इस बात को लेकर पिता और बेटी में विवाद होने लगा, आक्रोशित पिता ने कमरे रखे तमंचे से ​बेटी को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्यों के साथ ही आस-पास के लोगों की नींद खुल गई। जब लोगों वहां पहुंचे तो 17 वर्षीय किशोरी जमीन पर लहूलुहान पड़ी हुई ​थी और आरोपी पिता भी वहीं तमंचे के साथ बैठा था। इस वारदात से गांव में हड़कंप मच गया ।

यह मामला बदायूं के बिल्सी का है। जहां रहने वाली 17 वर्षीय किशाेरी का गांव के ही युवक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। किशोरी कई बार पिता की गैर मौजूदगी में प्रेमी के घर चली जाती थी। गांव में प्रेमी युगल की चर्चा आम हो गई थी, इससे परिवार की गांव में बदनामी हो रही थी। इससे पिता काफी आक्रोशित हो गया था। सोमवार सुबह जब वह प्रेमी से मिलने जा रही थी,इसी दौरान पिता की नींद खुल गई पिता ने बेटी घर से बाहर जाने का कारण पूछा तो उसने साफ शब्दों में प्रेमी के घर जाने की बात कही। पिता के समझाने पर वह नहीं मानी।

इसी बात को लेकर पिता-पुत्री में विवाद होने लगा। बेटी घर से जाने की जिद पर अड़ी थी, बेटी की जिद के आगे आक्रोशित पिता कमरे से तमंचा निकाल लाया और उसके सिर में गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचें आरोपी पिता को हिरासत में लेते हुए किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर, पुलिस से मृतक किशोरी की मां की तरफ से ली गई तहरीर पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर धीरज सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने बेटी की गोली मारकर हत्या की है, आरोपित पिता को हिरासत में ले लिया गया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here