अयोध्या।अयोध्या पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष धड़पकड़ अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बीकापुर के आदेशानुसार 18 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक बीकापुर के निर्देशन में वीर सिंह व स्वाट टीम प्रभारी श्री रतन कुमार शर्मा टीम के साथ उसरी तिराहा के पास भीखीसराय मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग् के दौरान आरोपी मोनू अंसारी, प्रदुम्न सोनी, हनजला उर्फ सादिक,चाँद अली उर्फ हजरत अली को अवैध असलहो, के साथ पकड़ा। आरोपितों के पास से लूट के सामान जेवरात, नकदी तथा मोटरसाइकिल जब्त हुई। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
यह आरोपी गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में जो अपना नाम पता बताया उसके अनुसार, मोनू अंसारी उर्फ राशिद पुत्र आफताब अंसारी निवासी पटेला थाना खुटहन जनपद जौनपुर,प्रदुम्न सोनी पुत्र रमानाथ सोनी निवासी खजुरहट थाना कोतवाील बीकापुर जनपद अयोध्या,हनजला उर्फ सादिक पुत्र सरफराज अहमद निवासी पटेला थाना खुटहन जनपद जौनपुर चाँद अली उर्फ हजरत अली पुत्र साबित अली निवसाी सीताराम का पुरवा साहबुद्दीनपुर थाना तारुन जनपद अयोध्या।
आरोपियों से यह मिला
तलाशी के दौरान मोनू अंसारी के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 सोने की चैन
2 जोड़ी पायल सोने की , एक कुल्ला चांदी, एक टुक़डा सोने का और 2000 रुपये नकद बरामद हुआ। इसी तरह
प्रदुम्न सोनी के पास से एक पिस्टल जिस पर मेड इन चाइना लिखा है पिस्टल की शक्ल मे लाइटर है, एक सोने की चैन , एक जोड़ी पायल चांदी की, 8 कील सोने की, एक बैग जिसमे (3सडासी, एक हथौडी, 1 कसौटी पत्थर, एक लोहे का खूटा, 01 कैलकुलेटर, 01 इलेक्ट्रानिक तौल मशीन), 01 प्लास्टिक डिब्बे मे अनेक तल्ली, एक मोबाइल फोन एक मोटर साइकिल यूपी 42 एसी 0467। इसी प्रकार हनजला उर्फ सादिक के पास से 03 जोड़ी बाला सोने का, 02 जोड़ी पायल चांदी की, 1000 रुपये नकद, एक पायल चांदी की, एक तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक मोबाइल फोन नोकिया काला, चौथे आरोपी चांद अली उर्फ हजरत अली के पास 3 जोड़ी छाला सोने का, 2 जोड़ी पायल चांदी की , 01 मोबाइल फोन सैमसंग, एक पायल चांदी 1000 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो बिना नम्बर प्लेटकी बरामद हुई।
इसे भी पढ़ें…
योगी का सख्त निर्देश बकरीद पर प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न होने पाएं, भीड़ होने से रोकें
आजमगढ़ में बुआ और भतीजे में हुआ प्यार, शादी के बाद गर्भवती बुआ संग रिश्ते से इंकार