उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए अछी खबर। राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के लिए सब-हेल्थ सेंटर्स पर तैनाती के लिए 797 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।
आवेदन प्रक्रिया
यूपी एनएचएम सीएचओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन यूपी एनएचएम की ऑफिशियल वेबसाइट, www.upnrhm.gov.in पर 28 जुलाई 2021 को सुबह 11 बजे से 17 अगस्त 2021 की रात 11.59 बजे तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध रहेगा। आवेदन से पहले उम्मीदवार यूपी एनएचएम सीएचओ भर्ती 2021 अधिसूचना से संबंधित दिये गये निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले जिससे आवेदन भरने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
आवेदक की योग्यता
यूपी एनएचएम सीएचओ भर्ती 2021 के अनुसार आवेदन के उम्मीदवारों के पास बीएससी (नर्सिंग) के साथ सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ फॉर नर्सेस (सीसीएचएन) या पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) के साथ सीसीएचएन किया होना चाहिए। इसके साथ उम्मीदवारों को स्टेट नर्सिंग काउंसिल से नर्स और मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की आयु 17 अगस्त 2021 को 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।