राजस्थान में सड़क किनारे सो रहे परिवार को डंपर ने कुचला, पांच लोगों की मौत

3021
In Rajasthan, a family sleeping on the roadside was crushed by a dumper, five people died
मृतक सुरेश (44) घाटोली का रहने वाला था। जो मजदूरी कार्य के चलते तीन धार, घोड़ा खाल के पास टपरी में रहता था। देर रात अपने परिवार के साथ टपरी में सो रहा था।

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में बुधवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे के बाद जो भी मौके पर पहुंचा उसके रोंगटे खड़े हो गए।यहां सड़क के किनारे सो रहे एक गरीब परिवार को डंपर चालक ने कुचल दिया, इससे पति -पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं हादसे वाली जगह से दूसरी जगह सो रहे दो बच्चे बच गए ।

पांच लोगों को कुचलने के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने मौका मुआयना कर शवों को मोर्चरी में रखवाया है। झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। मृतक परिवार बड़बेली क्षेत्र में कृषि मजदूरी करता था। सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर जीवन यापन कर रहा था।

मंडावर थाना हैड कांस्टेबल ब्रजराज सिंह ने बताया कि मृतक सुरेश (44) घाटोली का रहने वाला था। जो मजदूरी कार्य के चलते तीन धार, घोड़ा खाल के पास टपरी में रहता था। देर रात अपने परिवार के साथ टपरी में सो रहा था। लगभग साढ़े 12 बजे एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी टपरी (झोपड़ी) में जा घुसा। हादसे में सुरेश व उसकी पत्नी सीताबाई (40) ,उनके तीन बच्चे पवन (7),कमलेश (5) और निर्मला (11) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दो बच्चे दुर्गेश (13) व बाबूलाल (6) दूसरी जगह सो रहे थे। वो बाल-बाल बच गए। घटना के बाद डंपर चालक महावीर भील डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी डंपर चालक की तलाश में जुटी है। माता पिता और दो भाई और एक बहन की मौत से दो भाईयों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here