नईदिल्ली। दुनिया के दो समृद्धशाली देश में आज से 13 दिन पहले वर्चस्व को लेकर शुरू हुई जंग जारी है। इस जंग में अब केवल दोनों देश के एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने पर उतारू है। जहां एक तरफ मिसाइल से अटैक करके यूक्रेन की कमर तोड़ रहा है तो दूसरी तरफ यूक्रेन के लड़ाके लगातार जवाब दे रहे है। ताजा हालात यह है कि तेरहवें दिन मिसाइल अटैक में यूक्रेन के दस से अधिक नागरिक मारे गए है।
रूस ने क्रम में सूमी शहर के रिहायशी इलाकों पर मिसाइल अटैक किया गया, जिसमें दो बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई है, यूक्रेन का दावा है कि रूस के हमले में अब तक 203 स्कूल और 34 हॉस्पिटल तबाह हो चुके हैं। इसके अलावा अब तक 12 हजार से ज्यादा रूसी सैनिक भी मारे जा चुके हैं, इसके साथ ही रूस के 303 टैंक और 48 लड़ाकू विमान तबाह हो चुके हैं।
कीव पर कब्जा करने की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए कमांडो ऑपरेशन की तैयारी कर रहा है। इस बीच, युद्ध विराम को लेकर दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की बातचीत हुई, जो बेनतीजा रही। सोमवार को बेलारूस में हुई इस बातचीत में युद्ध के बीच लोगों को निकालने के लिए यूक्रेन में ह्यूमन कॉरिडोर बनाने पर सहमति नहीं बनी।
रूसी बमबारी के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए यूक्रेन छोड़ रहे हैं। इनमें बच्चे, बुजुर्गों से लेकर बीमार तक शामिल हैं। इस तस्वीर को देखकर आप समझ सकेंगे कि कल तक बेहतर जिंदगी का ख्वाब देखने वाली आंखों में अब केवल आंसू बचे हैं।
इसे भी पढ़ें..