अनोखी दोस्ती: मां को कुत्ते ने काटा तो बोली, इसे घर से भगा दो, बेटे ने कुत्ते को गोद में लेकर लगाई फांसी

381
Unique friendship: When the mother was bitten by the dog, she said, drive her out of the house, the son hanged the dog in his lap
कुत्ते ने युवक की मां को काट लिया था, इसलिए वह उसे घर में रखना नहीं चाहती थी।

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से मानव और कुत्ते के बीच के प्यार का अनोखा मामला सामने आया। यहां एक पालतू कुत्ते ने वृद्ध महिला को काट लिया तो महिला ने अपने बेटे से पालतू कुत्ते को घर से बाहर छोड़ने को कहा, इससे दुखी होकर युवक ने अपने पालतू कुत्ते को गोद में लेकर फांसी लगा ली। कुत्ता तो बच गया, लेकिन उसका मालिक मर गया। युवक ने फंदा भी डॉगी की जंजीर से ही बनाया। मां को बेटे की खुदकुशी का तब पता चला, जब डॉगी जोर-जोर से भौंकने लगा। दरअसल कुत्ते ने युवक की मां को काट लिया था, इसलिए वह उसे घर में रखना नहीं चाहती थी।

मां-बेटे में हुआ था विवाद

यह मामला छतरपुर के विश्वनाथ कॉलोनी का है, जहां 38 साल के कमलेश का शव मंगलवार को फंदे से लटका मिला। मृतक 65 साल की मां शांति मसीही और अपने डॉगी के साथ रहता था। डॉगी ने मां के हाथ में काट लिया। इसके बाद उन्होंने बेटे से कहा कि अब यह कुत्ता हमें ही काटने लगा है इसलिए उसे घर से भगा दो। इस पर मां ने बेटे से कहा कि मां खुद मर जाऊंगा पर डॉगी को न मारूंगा और न ही भगाऊंगा। जब मां ने भला-बुरा कहा तो बेटा गुस्से में बाहर चला गया।

डॉगी को छोड़ने को तैयार नहीं था

मां ने बताया कि बेटा लड़ाई के बाद बाहर चला गया। इसके बाद कुत्ते की भौंकने की आवाजें आने लगीं। जब बाहर गई तो बेटा फंदे पर लटका था। लोगों ने कहा कि कमलेश ने फंदे से डॉगी की जंजीर को भी बांध दिया था। डॉगी कमलेश की गोद में था। भाई सुनील मसीही का कहना है कि कमलेश किसी भी सूरत में डॉगी को भगाने को तैयार नहीं था। हम लोगों ने उसकी बात को नजरंदाज कर दिया, यही हमारी सबसे बड़ी गलती रही। उसने डॉगी के साथ फांसी लगाई थी, लेकिन वह बच गया। वहीं पालतू कुत्ते के लिए युवक द्वारा जान देने की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग इसे अनोखा प्यार कहके खूब शेयर कर रहे है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here