मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान राजस्थान के एक वकील ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है कि शादी सवाई माधोपुर (राजस्थान) के सिक्स सेंसेस किले में हो रही है। किले सहित आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस वजह से चौथ माता के मंदिर जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है। शिकायत में कहा गया है कि मंदिर का रास्ता बंद होने की वजह से कई श्रद्धालु परेशान होंगे। शिकायत करने वाले ऐडवोकेट ने रास्ता खोलने की मांग की है।
View this post on Instagram
6 से 12 तारीख तक बंद रहेगा रास्ता
विकी कौशल और कटरीना कैफ की राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग है। इसके चलते लोकल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। वहीं वेन्यू के आसपास कटरीना-विकी ने पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स भी तैनात कर रखे हैं। सोमवार को कटरीना और विकी अपने परिवार के खास लोगों के साथ सिक्स सेंसेस फोर्ट पहुंच चुके हैं। इस बीच चौथ माता के मंदिर का रास्ता 6 से 12 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात से खफा ऐडवोकेट नेत्रबिंदु सिंह जादौन ने कटरीना कैफ, विकी कौशल, सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा के मैनेजर, वेडंग वेन्यू और जिला कलेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
View this post on Instagram
पांच साल बड़ी है कैटरीना
मालूम हो कि कटरीना कैफ अपने से पांच साल छोटे विकी कौशल से शादी कर रही है। मालूम हो कि जब कैटरीना और विकी प्रेम प्रसंग की जब अफवाह उड़ी थी तब लोग इसे मज्जाक में ले रहे थे,लेकिन दोनों ने अपनी मोहब्बत को आगे बढ़ाया और अब शादी करने जा रहे है। मालूम हो कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने से दस साल से छोटे निकी से शादी की थी।
इसे भी पढ़ें..
- डाक विभाग की पहल: अब चिठ्ठी पत्री पर लगेगी हनुमानगढ़ी की चित्रमय मुहर
- योगी ने अखिलेश पर किया कटाक्ष, बोले- ‘अब तो अब्बाजान भी लगवा चुके, आप भी लगवा लें वैक्सीन’
- हृदय विदारक:मां ने पकड़ा और भाई ने गर्भवती बहन का सिर धड़ से किया अलग, थाने पहुंचकर किया सरेंडर
View this post on Instagram