नई दिल्ली। भारत के लिहाज से यह बड़ी खबर है। दरअसल भारत 8 साल में दो बार वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट की मेजबानी करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2026 से 2031 तक होने वाले मेगा इवेंट्स के लिए मेजबानों की घोषणा कर दी है।
भारत को तीन बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। भारत 2026 में श्रीलंका के साथ टी-20 वर्ल्ड कप और 2031 में बांग्लादेश के साथ वनडे वर्ल्ड कप को-होस्ट करेगा। इनके बीच 2029 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी भारत में होगी। पाकिस्तान को भी एक बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है।
वह 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करेगा। दरअसल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाएगा। ऐसे में आठ साल में भारत को दो बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका मिलेगा।
2023 के वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा भारत
2023 का एकदिवसीय विश्व कप भी भारत में ही खेला जाएगा। इस साल खेला गया टी-20 वर्ल्ड कप भी इससे पहले भारत में ही खेला जाने वाला था, मगर कोविड—19 के चलते इसका आयोजन ओमान और UAE में किया गया। दरअसल इसकी मेजबानी का अधिकार भारत के पास ही था।
साल 2011 में का वनडे वर्ल्ड कप भी भारत ने बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ को-होस्ट किया था और टूर्नामेंट का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।
25 बरस बाद पाकिस्तान को मिला बड़ा मौका
जारी शेड्यूल के मुताबिक पाकिस्तान को 2025 के ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी गई है। पाकिस्तान में करीब 25 सालों के लंबे इंतजार के बाद कोई ICC टूर्नामेंट खेला जाएगा। बताया गया कि आखिरी बार साल 1996 के वनडे वर्ल्ड कप के कुछ मुकाबले में पाकिस्तान में खेले गए थे।
ये है शेड्यूल
2024 T-20 वर्ल्ड कप: USA और वेस्टइंडीज
2025 चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान
2026 T-20 वर्ल्ड कप: भारत और श्रीलंका
2027 वनडे वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका, जिंबाब्वे और नामीबिया
2028 T-20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
2029 चैंपियंस ट्रॉफी: भारत
2030 T-20 वर्ल्ड कप: इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड
2031 वनडे वर्ल्ड कप; भारत और बांग्लादेश
इसे भी पढ़ें..