बैंक ऑफ इंडिया ने टियर-2 बॉन्‍ड्स के जरिए 1,800 करोड़ रुपये जुटाये

344
Bank of India raises Rs 1,800 cr through Tier 2 bonds
बैंक ने अगस्त 2021 के दौरान 2,550 करोड़ रुपये के क्‍यूआईपी इश्‍यू को भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

लखनऊ। बैंक ऑफ इंडिया ने 7.14 प्रतिशत के कूपन पर एनएसई ईबीपी प्‍लेटफॉर्म के जरिए प्राइवेट प्‍लेसमेंट आधार पर 29 सितंबर, 2021 को 10 वर्ष के लिए (5 वर्ष के कॉल ऑप्‍शन के साथ) 1,800 करोड़ रु. बेसल- III अनुपालक टियर 2 बॉन्‍ड्स (मूल इश्‍यू आकार: 1,000 करोड़ रु.) जुटाये हैं।

इश्‍यू का दोगुना ओवर-सब्‍सक्रिप्‍शन हुआ। बैंक ने अगस्त 2021 के दौरान 2,550 करोड़ रुपये के क्‍यूआईपी इश्‍यू को भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और इस क्‍यूआईपी के निर्गमन के साथ, बैंक में भारत सरकार की हिस्‍सेदारी पहले के 90.34% से घटकर 81.41% हो गयी है।

पहले, बैंक ने प्राइवेट प्‍लेसमेंट आधार पर 1,352 करोड़ रुपये के बेसल- III कंप्‍लायंट ऐडिशनल टियर-1 बॉन्‍ड्स जुटाये थे। पर्याप्‍त कैपिटल बफर से परिसंपत्ति क्षरण का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा, और रिवाइवल से गुजर रहे वास्‍तविक क्षेत्र में जोखिम सहने की बेहतर क्षमता के जरिए लोन बुक में वृद्धि होगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here