road accident :आगरा में डबल डेकर बस ट्रक में पीछे से घुसी चार लोगों की मौत, 12 घायल

Double decker bus rammed into truck from behind in Agra, four killed, 12 injured

सूचना पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है।

आगरा। यूपी के आगरा जिले में शनिवार सुबह दिल दहलाने वाले road accident  में चार लोगों की मौत हो गई,जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को​ इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। दरअसल अलसुबह लखनऊ एक्सप्रेसवे डबल डेकर बस पीछे से खड़े ट्रक में घुस गई। इससे बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है।

खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आगरा के फतेहाबाद थाना इलाके में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के डबल डेकर बस पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए। ये बस बनारस से आगरा की ओर आ रही थी। एक साइड से बस के परखच्चे उड़ गए। दरअसल बस की रफ्तार काफी अधिक थी, नींद की झपकी आने से चालक का बस से कंट्रोल छूट गया और बस रोड के किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद बस में फंसे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया।

जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त सभी यात्री गहरी नींद में थे। अचानक एक जोरदार झटका लगा।आगे की सीटों पर बैठे लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि पीछे बैठे लोगों को कम चोट आई। बस यात्रियों से भरी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त बस में फंसे यात्रियों को निकाला। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने के साथ ही घायलों का इलाज कराने में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा