अमरोहा। यूपी के अमरोहा जिले में सोमवार को एक Explosion in a firecracker factory से चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि नौ झुलस गई। विस्फोट इतना भयानक था कि एक किमी दूर तक लोग दहल गए, लोगों के घरों के दरवाजे और शीशे चटक गए। विस्फोट की जानकारी लगते ही। डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
दूर तक उड़े शवों के चिथड़े
यह हादसा अमरोहा-अतरासी मार्ग पर खेतों के बीच में संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ। विस्फोट में चार महिलाओं की मौके पर मौत हुई है, जबकि एक पुरुष सहित नौ लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम निधि गुप्ता वत्स और एसपी अमित कुमार आनंद भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतकों के परिजनों से बातचीत करते घायलों को हालचाल लिया।
यह फैक्ट्री गांव अतरासी के रहने वाले बिलाल की एक बीघा भूमि को ठेके पर लेकर हापुड़ के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के भंडा पट्टी निवासी सैफउर्ररहमान ने लगा रखी है। फैक्ट्री में टीनशेड की छत के दो भवन बने हुए हैं। जहां शादी-बरात में छोड़े जाने वाले बारूद के गोले तैयार किए जाते हैं। फैक्ट्री का पंजीकरण भी सैफउर्ररहमान के नाम ही है। इस फैक्ट्री में लगभग 15 से 20 महिलाएं काम करती हैं। विस्फोट में महिलाओं के शरीर के चिथड़े उड़ गए, मांस के लोथड़े इधर-उधर बिखरे पड़े थे।
सोमवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुए धमाके में रजबपुर निवासी जाकिर की पत्नी रूक्साना व शाबिर की पत्नी शहनाज, गांव पपसरा निवासी दानवीर सिंह की पत्नी रूमा और शोविंद्र की पत्नी प्रवेश देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक पुरुष सहित नौ महिलाएं झुलस गई हैं। ग्रामीणों की बात मानें तो धमाके की आवाज से लगभग एक आधा किमी दूर तक का इलाका दहल गया। फैक्ट्री का भवन पूरी तरह से धरासाई हो गया। शवों को चिथड़े भी खेतों में दूर तक पहुंच गए। हादसे के बाद हर तरफ से चीखने चिलाने की आवाज आने लगी। ग्रामीणों ने महिलाओं के शवों को किसी तरह मलबे में से बाहर निकाला। आसपास के थानों की पुलिस फोर्स और दमकल विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और सुलगती हुई आग को बुझाया।
इसे भी पढ़ें…