मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, यहां एक कमरे में चार्जिंग पर लगा मोबाइल फट गया, इससे घर में आग लग गई, इस वजह से दंपती समेत चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए, इलाज के दौरान चारों बच्चों की मौत हो गई, जबकि दंपती का इलाज जारी है।
यह हादसा मेरठ के मोदीपुरम की जनता कॉलोनी का है। यहां मकान में रह रहे मजदूर के घर में शॉर्ट सर्किट से मोबाइल में धमाका हो गया और कमरे में आग लग गई। कमरे में मौजूद चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए। बच्चों को बचाने पहुंचे पती— पत्नी भी झुलस गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आग पर काबू पाया। पुलिस ने सभी को पहले निजी अस्पताल और बाद में मेडिकल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान चारों बच्चों की मौत हो गई है। अभी दंपती की हालत गंभीर बनी हुई है।
बच्चों की मौत से मां सदमे में
24 घंटे में चारों बच्चों की मौत से सदमे में है वहीं पिता भी सुधबुध खो बैठा है। दोनों को इलाज के लिए गंभीर हालत में दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुजफ्फरनगर जिले के सिखेड़ा निवासी जॉनी (41) मजदूरी करता है। पत्नी बबीता (37) व चार बच्चों सारिका (10) , निहारिका (8), गोलू (6) और कल्लू (5) के साथ मोदीपुरम की जनता कॉलोनी में एक मकान में किराए पर रहता है। शनिवार शाम बच्चे कमरे में खेल रहे थे। कमरे में बेड पर तार बिखरे हुए थे और बच्चे मोबाइल का चार्जर बिजली के बोर्ड में लगा रहे थे। चार्जर लगाने के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया। तारों में आग लगने से मोबाइल में धमाका हुआ और बेड में आग लग गई,जिसमें चारों बच्चे घिर गए शोरगुल सुनकर बचाने दौड़े माता—पित भी गंभीर रूप से झुलस गए।
इसे भी पढ़ें…
- वी जॉन बना लखनऊ सुपर जायन्ट्स का ग्रूमिंग पार्टनर
- झांसी में तीन सौ रुपये के लिए भतीजे ने ताऊ को मार डाला, आरोपी को खोज रही पुलिस
- यूपी में नेतृत्व विहीन होती कांग्रेस के सामने अस्तित्व बचाने का संकट, नहीं मिल रहे उम्मीदवार