बिजनेस डेस्क। भारत के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाताओं में से एक महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने मुंबई के पास स्थित भिवंडी में अत्याधुनिक वेयरहाउस खोला है। यह 6.5 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है। इससे महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड को अपनी आपूर्ति और वितरण सेवाओं के विस्तार की सुविधा मिलेगी। नया वेयरहाउस महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के देशभर में फैले मल्टी-क्लाइंट फैसेलिटी नेटवर्क का का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा जो ऑटोमोटिव, ई-कॉमर्स और एफएमसीजी उद्योगों में अपने विविध ग्राहकों के लिए आपूर्ति और वितरण का प्रबंधन करता है। यह नासिक और वापी के पास प्रमुख औद्योगिक और विनिर्माण समूहों तक आसान पहुंच प्रदान करता है, जिससे कुशल लॉजिस्टिक्स संचालन की सुविधा मिलती है। भारत के सबसे बड़े बंदरगाह के निकटता के साथ, यह सुविधा माल की तेज और अधिक कुशल आवाजाही को सक्षम करने वाली आपूर्ति श्रृंखला में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
ऑन-साइट रिन्यूएबल एनर्जी
इस फैसेलिटी को महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के सस्टेनेबिलिटी मापदंडों के अनुसार डिजाइन किया गया है, जिसमें लिक्विड डिस्चार्ज मैनेजमेंट, 100% ऑन-साइट रिन्यूएबल एनर्जी और वेस्ट मैनेजमेंट प्रोटोकॉल शामिल हैं। यह फैसेलिटी पर्यावरण संरक्षण में योगदान करते हुए 30% ग्रीन कवर वाली और आईजीबीसी प्लैटिनम सर्टिफाइड है।ग्रेड-ए वेयरहाउस में 84 डॉक, 13-मीटर ऊंचाई और 8 एमटी/एम2 की भार-वहन क्षमता है, जो इसे एमएलएल के 3पीएल, लास्ट-माइल डिलीवरी और एक्सप्रेस बिजनेस के कई कामों के लिए उपयुक्त बनाती है।
अपने नेटवर्क का किया विस्तार
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रामप्रवीण स्वामीनाथन ने कहा, ‘अपनी क्षमता बढ़ाने और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, हम पूरे भारत में बिल्ट-टू-सूट (बीटीएस) वेयरहाउसिंग सुविधाओं के साथ अपने नेटवर्क को बढ़ा रहे हैं। भिवंडी में हमारी नवीनतम सुविधा भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में से एक में स्थित है, जो हमें क्षेत्र में हमारे ग्राहकों के लिए इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन के हमारे पोर्टफोलियो को और मजबूर करती है। यह विश्व स्तरीय, प्रौद्योगिकी-संचालित समाधान प्रदान करने के प्रति हमारे समर्पण का प्रतीक है और 2040 तक कार्बन तटस्थता प्राप्त करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसका उदाहरण इस सुविधा के लिए मिला आईजीबीसी प्रमाणन है।’
इसे भी पढ़े…
- एशियन गेम में भारत 30 पदकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंचा, शूटिंग में तोड़े दो रिकॉर्ड, पलक-ईशा ने किया कमाल
- लखनऊ में आधी रात को निर्माणधीन अपार्टमेंट का हिस्सा झोपड़ियों पर गिरा, दो की मौत 12 घायल
- प्यार में धोखा: साथ मरने की कसमें खाकर प्रेमी ने प्रेमिका को दिया जहर, खुद हो गया फरार, जानिए पूरा मामला