घाटमपुर। यूपी के घाटमपुर के एक मोहल्ला निवासी प्रेमिका से मिलने उसका प्रेमी बुर्का पहनकर पहुंच गया। प्रेमिका से मिलकर लौटते समय युवक को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर रोक लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कोतवाली लाकर पूछताछ की। युवक ने प्रेमिका से मिलने जाने की बात स्वीकार की है और पुलिस से उसकी फोन से बात भी कराई।एक मोहल्ले में बुर्का पहने शख्स को बच्चा चोरी के शक के आधार पर लोगों ने रोक लिया। नकाब हटाया गया तो बुर्के के अंदर युवक निकला। भीड़ ने उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
जूता देख ग्रामीणों को हुआ शक
पुलिस की पूछताछ में युवक की पहचान औरैया के जगन्नाथपुर गांव निवासी अंसार (25) पुत्र शमशुद्दीम के रूप में हुई। युवक ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह बुर्का पहनकर घाटमपुर में रहने अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। उसने प्रेमिका के घर वालों से बचने के लिए ऐसा किया।प्रेमिका उसे अपनी सहेली बताकर घर के अंदर ले गई थी। बुर्का पहनने के चलते परिजनों को जरा सा भी शक नहीं हुआ और युवक प्रेमिका से मिलकर घर के बाहर आ गया। वापसी के दौरान मोहल्ले के लोगों की नजर उसके जूतों पर गई, तो उन्हें बच्चा चोर होने का शक हुआ।
लोगों ने उसे पकड़कर नकाब हटाया तो उसके अंदर युवक निकला। लोगों ने युवक को मारपीट के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में उसने बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। घाटमपुर में उसके रिश्तेदारी भी है। एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि युवक के मुताबिक युवक प्रेमिका से मिलने बुर्का पहनकर आया था, ताकि कोई उसे पहचान ना सके। बच्चा चोर के शक में पकड़ा गया था। पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें…