नईदिल्ली। तापमान में वृद्धि होने से गर्मी अपने चरम पर हैं, इसका असर मनुष्यों की सेहत के साथ ही हमारे यंत्रों पर पड़ रहा है। खासकर मोबाइल पर जो 24 घंटे हमेशा हमारे साथ रहती है। ऐसे में उसकी देखभाल करना जरूरी है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों में लगातार मोबाइल फटने की खबरें सामने आ रही है। इस विषय में हमने मोबाइल एक्सपर्ट से बातचीत की तो उन्होने मोबाइल में विस्फोट होने के प्रमुख कारणों से विस्तार से बताया। प्रवेश शर्मा के अनुसार इस समय अधिकतर कंपनियां स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग करती हैं। इनमें पॉजिटिव और नेगेटिव इलेक्ट्रोड होते हैं, जो इसे रिचार्ज करने देता है। जब फोन की बैटरी के पार्ट टूट जाते हैं, तो इससे अक्सर फोन ब्लास्ट होने की घटनाएं होती हैं।
फोन की बैटरी खराब होने की सबसे नॉर्मल वजह गर्मी है। अगर बैटरी चार्ज होने पर या लगातार यूज करने पर जल्दी गर्म हो जाती है, तो फोन की बैटरी डैमेज हो सकती है। इसमें थर्मल रनवे नाम का चेन रिएक्शन हो सकता है। इस प्रोसेस से बैटरी बहुत गर्म हो जाती है, जिस वजह से फोन में आग लग जाती है।फोन के गिरने, बहुत देर तक धूप के कॉन्टैक्ट में रहने, सीपीयू में मैलवेयर होने और चार्जिंग सर्किल में प्रॉब्लम होने से भी बैटरी डैमेज हो सकती है। कुछ घटनाएं स्मार्टफोन के पुराने होने या मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट होने के कारण भी हो सकती हैं।
इस वजह से होते है ब्लास्ट
अगर आप कई सालों से एक डिवाइस यूज कर रहे हैं। ऐसे में बैटरी के इंटरनल एलीमेंट खराब हो सकते हैं और बैटरी फूल सकती है या गर्म हो सकती है। जिससे ब्लास्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं। मोबाइल को विस्फोट से बचाने के लिए बैटरी ओवर हीटिंग,ओवर चार्जिंग, गलत फिटिंग,डायरेक्ट धूप लगने से बचाए। अगर आपके फोन की स्क्रीन का ब्लर हो जाए, या स्क्रीन में पूरी तरह डार्कनेस आ जाए। फोन बार-बार हैंग होना और प्रोसेसिंग स्लो हो जाना।बात करते वक्त फोन नॉर्मल से ज्यादा गर्म हो तो तुरंत उसे विशेषज्ञ को दिखाकर मम्मत कराए।
इसे भी पढ़ें…