2023 की पहली तिमाही में अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एयरबीएनबी पर रातों की बुकिंग हुई दोगुने से अधिक

269
Night bookings on Airbnb more than double for international travel in the first quarter of 2023
इसे भी पढ़ें… जनमोर्चा के प्रधान संपादक शीतला सिंह के निधन पर जताया शोक 2900 से अधिक कॉलेज छात्रों और स्टाफ को सड़क सुरक्षा के गुर सीखने का मौका मिला यमदूत बनकर दौड़ रहे टैंकर, मचाया मौत का तांडव,सड़क पर लग गई लाशों की ढेर
  • भारतीय यात्रियों के बीच यूके, अमेरिका और यूरोप की जगहें सबसे लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय जगहें
  •  यात्राओं की संख्या में हो रहे हैं सुधार, महामारी से पहले के 2019 की तुलना 2022 से करें तो भारत में की जाने वाली रातों की बुकिंग की संख्या 70 फीसदी तक बढ़ी
  •  भारतीय यात्रियों के बीच घरेलू यात्रा के लिए गोवा, बेंगलुरू, पुणे, दिल्ली और कुल्लू सबसे लोकप्रिय जगहें
  •  भारतीय सबसे ज्यादा अकेले और परिवार के साथ यात्रा करने पसंद करते हैं

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एयरबीएनबी ने नए डेटा के आधार पर जानकारी दी है कि वर्ष 2022 की पहली तिमाही के मुकाबले वर्ष 2023 में भारतीय यात्रियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए की जाने वाली रातों की बुकिंग की संख्या दोगुनी से भी ज़्यादा हो गई है1। विदेश जाने वाले भारतीय यात्रियों के बीच यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और विभिन्न यूरोपीय देश सबसे लोकप्रिय जगहों के तौर पर उभरे हैं।

जहां एक ओर अंतरराष्ट्रीय यात्रा की गति धीरे-धीरे बढ़ रही है, वहीं भारतीय भी देश के वभिन्न स्थानों पर यात्रा का आनंद उठाना चाह रहे हैं और वे इस बीच, अलग-अलग शहरों की खास जगहों और पहाड़ों पर छुट्टियां बिताने के विकल्प तलाश रहे हैं। सबसे ज़्यादा बुक की जाने वाली जगहों में गोवा शीर्ष पर रहा, इसके बाद बेंगलुरू, पुणे, दिल्ली और कुल्लू का नंबर आता है3। भारत में बुक की जाने वाली रातों की संख्या महामारी से पहले के वर्ष 2019 के मुकाबले वर्ष 2022 में 70 फीसदी तक बढ़ चुकी है, जबकि भारत में घरेलू स्तर पर रातों की बुकिंग की संख्या लगभग 110 फीसदी बढ़ चुकी है।

समृद्ध संस्कृति और विरासत

एयरबीएनबी ने यह भी पाया कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के बीच भी भारत आने को लेकर उत्साह बढ़ रहा है और वे देश की समृद्ध संस्कृति और विरासत का हिस्सा बनना चाहते हैं। भारत आने वाले एयरबीएनबी के अतिथियों में सबसे ज़्यादा अमेरिका से आए, इसके बाद यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा का नंबर आता है5।

अमनप्रीत सिंह बजाज, भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, हॉन्ग कॉन्ग और ताइवान के लिए एयरबीएनबी के जनरल मैनेजर ने कहा, “यात्रा को लेकर हमें जो उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे उपयोगी संबंध स्थापित करने का जबरदस्त अवसर पैदा होता है। इससे भारतीय यात्रियों के बीच नई जगहों के बारे में जानने और यादें सहेजने को लेकर उनका बढ़ता आत्मविश्वास और उनकी इच्छा झलकती है।

शानदार कम्युनिटी से मेलजोल

मेज़बानों की हमारी शानदार कम्युनिटी के साथ-साथ हम भारत के लिए रहने के लिहाज़ से अलग-अलग तरह के विकल्प सुनिश्चित करना चाहते हैं जो यात्राओं में आ रही तेज़ी को बनाए रखने के लिए बेहद ज़रूरी हैं। इसके अलावा, हम ज़िम्मेदार तरीके से यात्रा करने से जुड़ी प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने में मदद कर रहे हैं, ताकि लोगों को स्थानीय समुदाय से सहज तरीके से जुड़ने और देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा बनने का मौका मिले। हम सरकार और उद्योग से जुड़े विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं, ताकि यात्रा के क्षेत्र में हो रहे सुधार को गति दी जा सके और उसे उचित सहयोग दिया जा सके।”

यात्रा को लेकर दृष्टिकोण

2023 में लोगों ने कम लोकप्रिय जगहों पर जाने में काफी दिलचस्पी ली, इससे यात्रियों को बिना किसी पूर्वाग्रह के नई जगहों के बारे में जानने का अवसर मिलता है। अकेले यात्रा यानी सोलो ट्रैवल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है क्योंकि लोग संतुलन की तलाश में प्रकृति आधारित अनुभव चाहते हैं और खुद से नए सिरे से जुड़ना चाहते हैं। अकेले यात्रा करने के दौरान मिलने वाली सहुलियत और आज़ादी के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में शांति और अकेलेपन की इच्छा ने इस तरह की यात्रा में हो रही बढ़ोतरी में योगदान दिया है। एयरबीएनबी के डेटा से पता चलता है कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में भारत में अकेले यात्रा करने वाले लोगों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है।

110 फीसदी से अधिक वृद्धि

एयरबीएनबी पर परिवार के साथ यात्रा करना भारतीयों के बीच सबसे लोकप्रिय रहा और सालाना आधार पर इसमें 110 फीसदी से ज़्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली। एयरबीएनबी के माध्यम से मिलने वाली रहने की जगहें परिवारों के लिहाज़ से उपयुक्त होती हैं और करीब 90 फीसदी जगहों में किचन होते हैं, करीब एक चौथाई जगहों पर तीन बेडरुम या इससे ज़्यादा कमरे होते हैं और एयरबीएनबी की 10 लाख से ज़्यादा जगहें ऐसी हैं जहां छोटे बच्चों के लिए क्रिब होते हैं।

सांस्कृतिक पर्यटन

भारत में ज़िम्मेदार पर्यटन में भी महत्वपूर्ण बढ़ोतरी देखने को मिली है क्योंकि यात्री बड़ी संख्या में ऐसी यात्रा को प्राथमिकता देते हैं जिससे समुदाय आधारित पर्यटन, पर्यावरण अनुकूल पर्यटन और सांस्कृतिक पर्यटन जैसी जिम्मेदार प्रक्रियाओं को बढ़ावा मिलता है। ज़िम्मेदारी से यात्रा करने से लोगों को स्थानीय संस्कृति और जीवनशैलियों के साथ गहराई से जुड़ने और अधिकृत व अनोखा अनुभव हासिल करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, रहने की लीक से हटकर अनूठी जगहों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है जो पारंपरिक जगहों से अलग होती हैं, उदाहरण के लिए यात्री ट्रीहाउस, हाउसबोट और फार्म स्टे जैसी जगहों पर रहना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here