राजगढ़। हमारे समाज में इस समय प्रेम संबंध के नाम पर अवैध रिश्तों की बाढ़ सी आई है। रोज अवैध संबंध में घर टूटने की खबर आती हैं, इस बीच एक सुकून भरी खबर आई हैं हालांकि यहां भी एक घर टूटने की कगार पर है, लेकिन पति दोनों घर को संभालने की पूरीकोशिश कर रहा है।
यह अनोखी प्रेम कहानी हैं एमपी के राजगढ़ जिले की। यहां एक युवक का शादी से पहले से एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, संजोग से दोनों का विवाह अलग- अलग हो गया। दोनों अपनी गृहस्ती में रम गए थे, लेकिन दोनों के दिल में पनपा प्यार का बीज धीरे-धीरे पनपता रहा, यदा-कदा दोनों फोन पर बातें किया करते थे। एक दिन युवक की पत्नी उसे प्रेमिका के साथ बातें करते हुए सुन ली ,इसके बाद वह अपने पति को रोज ताने मारने लगी, जिससे वह परेशान हो गया, वहीं इस ताने की वजह से प्रेमिका के घर में भी कलह होने लगी।
शादी के 9 साल बाद प्रेमिका से विवाह
पत्नी के ताने तंग आकर पति ने शादी के 9 साल बाद अपनी शादीशुदा प्रेमिका से दूसरी शादी कर ली। जब पति ने दूसरा ब्याह रचा लिया तो ताना मारने वाली पहली पत्नी दो बच्चों को लेकर थाने पहुंच गई। पति के खिलाफ शिकायत कर दी। बोली- साहब! मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली। अब मेरे दोनों बच्चों का क्या होगा। मैं अपने पति के खिलाफ उचित कार्रवाई चाहती हूं।
इसके बाद जब पुलिस पति को थाने बुलाया तो उसने जो बताया उसे सुन पुलिस वालों के भी कान खड़े हो गए। पति बोला, मैंने इसके तानों से तंग आकर प्रेमिका से शादी की है। और शादी के लिए प्रेमिका के पति को साढ़े 4 लाख रुपये दिए हैं। दूसरी पत्नी के परिवार के लोगों को जब मेरे प्यार के बारे में पता चला तो उसे परेशान करने लगे। मेरी वजह से उसे घर से निकाल दिया गया। वो मेरे घर आ गई, ऐसे में मेरे पास कोई चारा नहीं था। यहां पहली पत्नी भी मुझे बार-बार ताना मारती थी। मैं दोनों को रखना चाहता हूं। यदि पहली पत्नी रिपोर्ट करना चाहती है तो उसकी मर्जी।
प्रेमिका से नहीं कर पाया था शादी
अनोखी प्रेम की कहानी राजगढ़ जिले की है। सौदान सिंह की पहली पत्नी का नाम अनीता और दूसरी पत्नी (प्रेमिका) का नाम रचना है। पहली पत्नी से दो बच्चे हैं। एक लड़का और एक लड़की। दूसरी पत्नी के अभी बच्चे नहीं हैं। सौदान सिंह अपनी प्रेमिका यानी दूसरी पत्नी से तब से प्यार करता था, जब दोनों कुंवारे थे, लेकिन नातरा-झगड़ा प्रथा के कारण वे शादी नहीं कर सके। प्रेमिका के परिवार वालों ने बचपन में ही उसकी शादी किसी और से तय कर दी थी,इसलिए सौदान का प्यार परवान नहीं चढ़ सका।
पहली पत्नी को हुआ शक तो बिगड़ी बात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सौदान की पहली पत्नी को उसके अफेयर के बारे में पता चला तो वह पति से झगड़ा करने लगी धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता टूट की कगार पर आ गया। पति भी खींझकर मारने -पीटने लगा और पत्नी भी ताने मारने लगी, नतीजा यह हुआ कि पति की प्रेमिका के घर भी विवाद होने लगा और उसे घर से निकाल दिया गया। सौदान सिंह ने बताया कि भाई के ससुराल आने- जाने से भैया की साली से मुझे प्यार हो गया था,हमारी बातें लगतार होती थी, लेकिन संजोग से शादी नहीं हो पाई थीं। फिर भी मेरी रचना से बाते कभी-कभी होती थी एक दिन अनीता ने हमारी बातें सुन लीं। इसके बाद हमारे बीच खूब झगड़ा हुआ।
मायके में रहने लगी अनीता
मैं अनीता को समझाने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। उसने मेरी बात नहीं सुनी और विवाद करके अपने पिता के घर चली गई। एक साल तक वह नहीं लौटी। इसके बाद मैं गांव के दो लोगों के साथ उसे लेने उसके गांव गया। यहां उसके पिता ने हमें खूब भला-बुरा कहा। काफी मनाने के बाद वह वापस लौटी। इसके बाद रोज विवाद करने लगी,ताने मारने लगी।
एक दिन गुस्से में आकर अनीता ने जहर पीकर जान देने की कोशिश की। तबीयत बिगड़ने पर मैं उसे खिलचीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गया। यहां उसे भर्ती कर लिया गया। इलाज में करीब 50 हजार खर्च आया। अनीता की जान तो बच गई, लेकिन ठीक होने के बाद वह मुझे छोड़कर छोटी बेटी को लेकर अपने पिता के घर चली गई। घर पर मैं और मेरा बेटा बचा।
रचना का घर टूट गया
सौदान ने बताया कि रचना और मेरे अफेयर की खबर उसके पति को लग गई। उसने रचना को परेशान करना शुरू कर दिया। अनीता के कारण रचना का घर टूट चुका था। उसके सामने अपना घर छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं था।अनीता घर छोड़कर जा चुकी थी। उधर, ससुराल से निकलने के बाद रचना अब मेरे घर आ चुकी थी। उसने कहा- तुम्हारी पहली पत्नी ने मेरी छवि खराब कर दी है। वही कहती थी ना कि मैं यहां आ जाऊं तो लो अब मैं आ गई। अब मैं कहां जाऊं। तुम मुझसे शादी कर लो। इसके बाद मैं क्या करता…एक महीने पहले मैं उसे लेकर राजगढ़ पहुंचा और यहां पर स्टाम्प पर लिखा-पढ़ी करके उससे लव मैरिज कर ली।
रचना से शादी करने के पहले मैंने उसके पहले पति को रिश्ता खत्म करने के लिए झगड़े के साढ़े 4 लाख रुपए दिए। मैं दोनों को रखना चाहता हूं। यदि अनीता रिपोर्ट करना चाहती है तो उसकी मर्जी। वह कभी भी घर आ जाती है, कभी भी घर छोड़कर चली जाती है। वहीं पहली पत्नी ने पति पर दहेज एक्ट और मारपीट का मामला दर्ज कराया जिसमें उसे जमानत मिल गई।
इसे भी पढ़ें…